/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/30/satyaprem-ki-katha-review-91.jpg)
Satyaprem Ki Katha Review( Photo Credit : Social Media)
Satyaprem Ki Katha Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन ही 9 करोड़ की कमाई करके एक अच्छी ओपनिंग की है. फिल्म में कियारा के अपोजिट चार्मिंग एक्टर कार्तिक आर्यन हैं. इस रोमांटिक-थ्रिलर में दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है. अब कियारा के हसबैंड और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सत्यप्रेम की कथा का रिव्यू किया है. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा की फिल्म के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है.
29 जून को कियारा और कार्तिक आर्यन स्टारर सत्यप्रेम की कथा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म सत्यप्रेम की कथा का रिव्यू किया है. उन्होंने कियारा की तारीफों के पुल बांधते हुए फिल्म की सराहना की है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, “एक सोशल मैसेज के साथ एक प्रेम कहानी जो सभी कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस से भरी हुई है, लेकिन कथा तुम मेरे दिल में हो. @kiaraaliaadvani बहुत ख़ुशी है कि आपने यह किरदार निभाने के लिए चुना इतना प्रभावशाली और शानदार परफॉर्मेंस. आपको और पूरी टीम को धन्यवाद @कार्तिकारायण @नाडियाडवालाग्रैंडसन #सत्यप्रेमकीकथा.''
सिद्धार्थ की इस पोस्ट पर कियारा आडवाणी ने अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिद्धार्थ की प्रतिक्रिया को दोबारा पोस्ट किया और लिखा, “धन्यवाद माय लव”
28 जून को सिद्धार्थ मल्होत्रा पूरे परिवार के साथ सत्यप्रेम की कथा की सेलिब्रिटी स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे. फिल्म देखने के बाद सिद्धार्थ और कियारा को भारी बारिश के बीच एक थिएटर से बाहर निकलते देखा गया. यहां सिद्धार्थ पत्नी कियारा को छाता लेकर बारिश को बचाते नजर आए. कपल के इस रोमांटिक अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया. सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी 'शेरशाह' फिल्म में सुपरहिट रही थी.
Source : News Nation Bureau