/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/07/pari-74.jpg)
परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा (फोटो: ट्विटर)
साल 2014 में फिल्म 'हंसी तो फंसी' (Hasee Toh Phasee) में एक साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करने के बाद बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) एक बार फिर से दर्शकों के सामने आने को तैयार हैं. यह जोड़ी अगले साल 'जबरिया जोड़ी' (Jabariya Jodi) मूवी में नजर आएगी. दर्शकों को उन्हें साथ में देखने का बेसब्री से इंतजार है.
जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीती चोपड़ा अभिनीत फिल्म 'जबरिया जोड़ी' दुनियाभर में 17 मई 2019 को रिलीज होगी.
Hum aa rahe hai agle saal karne zabardast dhamaal! Gear up for #JabariyaJodiOn17thMay#JabariyaJodi@SidMalhotra@ektaravikapoor@RuchikaaKapoor@ShaaileshRSingh#PrashantSingh@KarmaMediaEnt@balajimotionpicpic.twitter.com/2Q332GgCh8
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) December 6, 2018
फिल्म की कहानी बिहार के 'पकड़वा विवाह' (लड़के को अगवा कर जबरन शादी कराना) पर आधारित है. इसके निर्माताओं और कलाकारों ने रिलीज की तारीख का ऐलान करने के लिए अनोखा तरीका चुना.
ये भी पढ़ें: Kedarnath Movie Review: मुक्कु और मंसूर के निश्छल प्रेम की कहानी है 'केदारनाथ'
उन्होंने एक मोशन पोस्टर साझा किया है, जिसमें सिद्धार्थ और परिणीती महाशिवरात्रि के सेटअप में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं.
परिणीति ने ट्वीट किया, 'हम आ रहे हैं अगले साल करने जबरदस्त धमाल! 'जबरिया जोड़ी' के लिए तैयार हो जाएं.'
फिल्म के निर्देशक प्रशांत सिंह हैं.
(IANS इनपुट के साथ)
Source : News Nation Bureau