New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/07/image-1-2-78.jpg)
Sidharth malhotra, Kiara Advani Wedding( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Sidharth malhotra, Kiara Advani Wedding( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड की मोस्टअवेटेड शादी आज होने वाली है. सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के रिश्ते को आज एक खूबसूरत मुकाम मिल जाएगा. खबर आई थी कि कपल 6 फरवरी को शादी करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कपल आज यानी 7 फरवरी को सात फेरे लेने जा रहा है. फैंस दोनों के सोशल मीडिया पर लगातार टकटकी बनाए हुए हैं. इसी बीच हल्दी वेन्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने तहलका मचा रखा है. हल्दी की तैयारियां काफी शादी तरीके से की गई है, जिसे देखकर शादी को लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है. इसको अलावा शाही शादी की तस्वीरें वायरल ना हो इसलिए सभी के मोबाइल फोन को एक खास कवर से पैक किया गया है.
यह भी पढ़ें : New Bunglow : सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 70 करोड़ के घर में रहेंगी कियारा, इस जगह होगा नया आशियाना
हल्दी वीडियो वायरल -
Haldi Today 💥#SidharthMalhotra#SidKiaraWedding#KiaraSidharthwedding#SidharthKiaraWedding#KiaraAdvani pic.twitter.com/FH1q0tAbuI
— Ayush (@Ayushh_11) February 7, 2023
आपको बता दें कि पहले यह कहा गया था कि दोनों की शादी और साथ ही शादी ( Sidharth malhotra Kiara Advani Wedding) का रिसेप्शन 7 फरवरी को होगा. हालांकि, अब खबरें आ रही हैं कि 12 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का एक बॉलीवुड स्टाइल मुंबई रिसेप्शन होगा. बीती शाम संगीत सेरेमनी के अलावा सोमवार को होने वाली दुल्हन कियारा आडवाणी की चूड़ा रस्म अदा की गई थी. कुछ मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि समारोह में उनके करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने भाग लिया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, कियारा आडवाणी को आखिरी बार धर्मा प्रोडक्शंस की गोविंदा नाम मेरा में विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ देखा गया था. उन्होंने पिछले साल नीतू कपूर, अनिल कपूर और वरुण धवन की जुगजग जीयो में भी अभिनय किया था, जो जबरदस्त हिट हुई थी. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा को आखिरी बार रश्मिका मंदाना के साथ जासूसी थ्रिलर मिशन मजनू में देखा गया था. यह फिल्म पिछले महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. कियारा आडवाणी ने फिल्म की स्क्रीनिंग में सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए चीयर भी किया था.