अब इस दिन रिलीज होगी रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मरजावां'

ये दुसरी बार है जब रितेश और सिद्धार्थ किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने एक विलेन में काम किया था.

ये दुसरी बार है जब रितेश और सिद्धार्थ किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने एक विलेन में काम किया था.

author-image
Vivek Kumar
New Update
अब इस दिन रिलीज होगी रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मरजावां'

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म मरजावां इस साल 8 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म को मिलन मिलाप जावेरी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सिद्धार्थ, रितेश के साथ रकुल प्रीत सिंह और तारा सुतारिया भी नजर आएंगी.

Advertisment

मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज करते हुए फिल्म की नई रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी. फिल्म के इस पोस्टर में दमदार डायलॉग्स भी लिखे हैं- मैं मारुंगा मर जाएगा, दोबारा जन्म लेने से डर जाएंगे...

बता दें कि ये दुसरी बार है जब रितेश और सिद्धार्थ किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने एक विलेन में काम किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म में श्रद्धा कपूर भी लीड रोल में नजर आई थीं.

फिल्म के निर्देशक मिलाप मिलन जावेरी ने कहा, "'मरजावां' एक शक्तिशाली एक्शन, प्रेम कहानी है जिसमें प्रमुख तौर पर सिद्धार्थ और रितेश के बीच की लड़ाई को हाईलाईट किया है. रितेश एक बौने खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं और उनके वीएफएक्स से उम्मीद है कि उसे लोग पसंद करेंगे. यह एक्शन, रोमांस, डायलॉग और मसाला से भरी फिल्म है."

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Sidharth Malhotra Marjaavaan Actor Riteish Deshmukh Marjaavaan Release Date
      
Advertisment