/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/29/jabriya-29.jpg)
सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. फिल्म इस साल अब 9 अगस्त को रिलीज होगी. इससे पहले ये फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होने वाली थी.
मेकर्स ने फिल्म के नए पोस्टर को शेयर करते हुए इसकी घोषणा कर दी है. अब फिल्म का क्लैश हॉलीवुड फिल्म Hobbs & Shaw से नहीं होगी. Fast & Furious सीरीज की इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी टाइम से कर रहे हैं. फिलहाल अब इससे दोनों की कमाई पर असर नहीं पड़ेगा.
And here comes the new poster of #JabariyaJodi with the new release date: 9 Aug 2019. pic.twitter.com/OwNoLFDFMX
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 29, 2019
अगर फिल्म जबरिया जोड़ी के बारे में बात करें तो यह फिल्म बिहार में जबरदस्ती शादी कराने वालों पर आधारित है, बिहारी भाषा में जबरदस्ती को 'जबरिया' कहा जाता है. सिद्धार्थ अभय सिंह नाम के गुंडे का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं जो दहेज के लालची दूल्हों की जबरदस्ती शादी कराते दिखते हैं. डायरेक्टर प्रशांत सिंह (Prashant Singh) इसे डायरेक्ट कर रहे हैं.
बता दें कि इसके पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा 'हंसी तो फंसी' फिल्म में नजर आए थे. दर्शकों को इनकी जोड़ी खूब पसंद आई थी.