/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/16/sid-22.jpg)
सिद्धार्थ मल्होत्रा (फाइल फोटो)
बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) 16 जनवरी को 34 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर उन्होंने फिल्मी दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सिद्धार्थ ने अपने जन्मदिन पर कैटरीना कैफ, जैकलिन फर्नांडिस, सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, आदित्य रॉय कपूर समेत तमाम सेलेब्स को बुलाया.
खबरों की मानें तो सिद्धार्थ ने अपनी पार्टी में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को भी इनवाइट किया था, लेकिन दोनों ही सेलिब्रेशन में नजर नहीं आएं. बता दें कि एक वक्त था, जब सिद्धार्थ और आलिया के एक-दूसरे को डेट करने की खबरें सुर्खियों में रहती थी.
ये भी पढ़ें: अब बॉक्सर बनेंगे फरहान अख्तर, 6 साल बाद ओमप्रकाश मेहरा से मिलाया हाथ
हालांकि, उनका रिलेशनशिप ज्यादा दिनों तक नहीं चला. इन दिनों आलिया रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं और बहुत जल्द शादी करने की बात भी कही जा रही है.
सिद्धार्थ का जन्म 1985 को दिल्ली में हुआ था. उनके पिता मर्चेंट नेवी में रहे हैं. सिद्धार्थ की स्कूली पढ़ाई डॉन बॉस्को और नवल पब्लिक स्कूल से हुई. फिर भगत सिंह कॉलेज से आगे की पढ़ाई की.
View this post on InstagramHappy birthday @sidmalhotra 🥳🥳
A post shared by nushrat (@nushratbharucha) on
34 साल के सिद्धार्थ ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसके बाद उन्होंने सहायक निर्देशक के रूप में करण जौहर के साथ 'माई नेम इज खान' में काम किया. उन्होंने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया.
ये भी पढ़ें: अब तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज होगी The Accidental Prime Minister
फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 'हंसी तो फंसी', 'एक विलेन', 'ब्रदर्स', 'अय्यारी' और 'बार बार देखो' जैसी फिल्मों में काम किया है. बहुत जल्द वह 'जबरिया जोड़ी' में नजर आएंगे. उनके साथ परिणीति चोपड़ा होंगी.
Source : News Nation Bureau