Sidharth- Kiara: सिद्धार्थ संग फिर जापान जाना चाहती हैं कियारा, शेयर की अनसीन फोटो

बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल (Kiara Advani)  कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) हाल ही में जापान में छुट्टियां मनाने गए थे.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Sidharth Malhotra and Kiara Advani

Sidharth Malhotra and Kiara Advani( Photo Credit : social media)

बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल (Kiara Advani)  कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) हाल ही में जापान में छुट्टियां मनाने गए थे. यह जोड़ी 23 मई को मुंबई लौट आई लेकिन कियारा अभी भी वेकेशन मोड में है, ये उनकी लास्ट इंस्टाग्राम पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा है. कियारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है. फोटो में देखा जा सकता है, कियारा (Kiara Advani) और सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) हाथ पकड़कर जापान की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. कियारा ने कैप्शन में लिखा, "मुझे इस जगह पर वापस ले जाओ.

Advertisment

सिद्धार्थ ने तस्वीर को दोबारा पोस्ट किया और लिखा, बैक टू द फ्यूचर. परमेनेंट बुकिंग. कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​7 फरवरी को परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में जैसलमेर में शादी के बंधन में बंध गए. एक्टर ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी खबर की घोषणा की  थी और लिखा, “अब हमारी परमेनेंट बुकिंग हो गई है.  हम अपनी आगे की जर्नी के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं.” इस  कपल ने मुंबई और दिल्ली में रिसेप्शन भी आयोजित किए. 

publive-image

'सिद्धार्थ एक अच्छे पार्टनर हैं'

शादी के बाद के जीवन के बारे में बात करते हुए, कियारा आडवाणी ने एक इंटरव्यू में भी बात की थी, उन्होंने कहा था, “मैं पहली बार घर चला रही हूं. मैं अपने माता-पिता के घर में रहती थी. मेरी मां ने यह सब किया और अभी हम उनके लिए बहुत सम्मान और वेल्यू रखते हैं. लेकिन यह प्यारा और खूबसूरत फेस है. मैं बहुत - बहुत खुश हूं." वहीं कियारा ने कई इंटरव्यू में सिद्धार्थ  को लेकर भी बात की है. उन्होंने सिद्धार्थ  की तारीफ में कहा है वह बहुत अच्छे पार्टनर हैं. वह हमेशा आगे बढ़ने के लिए मुझे मोटिवेट करते हैं.कार्तिक के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो कियारा अगली बार कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में दिखाई देंगी

Source : News Nation Bureau

Kiara Advani video Bollywood News in Hindi Sidharth Malhotra-Kiara Advani News nation big news Sidharth Malhotra Latest Hindi news kiara and sidharth news nation hindi news Kiara advani
      
Advertisment