शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को पसंद है क्राइम बेस्ड मूवी, जानिए खास वजह

इन दिनों वह अपनी फिल्म 'यारम' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को पसंद है क्राइम बेस्ड मूवी, जानिए खास वजह

अभिनेता सिद्धांत कपूर 'शूटआउट एट वडाला' और 'अगली' जैसी सफल फिल्मों में नजर आए लेकिन अब तक उनकी कोई भी फिल्म 100 करोड़ रुपये के बजट में शामिल नहीं हुई है. उनका कहना है कि उनके लिए हिट फिल्म जरूरी है, बॉक्स ऑफिस के आंकड़े नहीं. सिद्धांत ने फोन पर आईएएनएस से बातचीत में कहा, "प्रत्येक फिल्म का हिट होना महत्वपूर्ण है, लेकिन मैं बॉक्स ऑफिस आंकड़ों की परवाह नहीं करता कि यह फिल्म 100 करोड़ के बजट में शामिल हो ही. क्योंकि, अगर फिल्म 3 से 4 करोड़ में बनी है और इसने 25 करोड़ रुपये की कमाई की है तो ये हिट है."

Advertisment

उन्होंने कहा, "मैं पूरी तरह से कंटेंट पर निर्भर करता हूं. किरदार, कंटेंट, यह किरदार अन्य किरदार से कितना अलग है..मैं जो कुछ करता हूं उसमें ऐसी बहुत सारी चीजें जाती हैं. निर्देशक, प्रोडक्शन और सह-कलाकार मायने रखते हैं, लेकिन पहली चीज कंटेंट है."

बतौर कलाकार सिद्धांत को अपराध आधारित फिल्मों में ज्यादा दिलचस्पी है. इन दिनों वह अपनी फिल्म 'यारम' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

Source : IANS

jazbaa Haseena parker ugly box office numbers siddhanth kapoor
      
Advertisment