अनन्या को प्रोटेक्ट करते दिखे सिद्धांत (Photo Credit: @siddhantchaturvedi and @ananyapanday Instagram)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) स्टारर फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. जिसे लोगों की तरफ से काफी अच्छा रिसपॉन्स मिला. फैंस को ट्रेलर काफी पसंद आया. जिसके बाद स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है. इस बीच हाल ही में सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक्टर अनन्या को ठंड से बचाते दिख रहे हैं. उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
बता दें कि इस वीडियो को पैपराजी विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से साझा किया है. जिसमें एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ब्राउन कलर के ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप और पैंट में दिख रही हैं. वहीं, सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने शर्ट, जीन्स और कोट में कैजुअल लुक लिया हुआ है. दोनों किसी ग्राउंड में पैप्स को पोज देते दिख रहे हैं. लेकिन इस दौरान वहां इतनी तेज हवा चल रही होती हैं कि अनन्या को ठंड लगने लगती है. ऐसे में सिद्धांत तुरंत अपना कोट उतारकर अनन्या को पहना देते हैं. जिसके बाद वो पैप्स को पोज देते हैं. दोनों की ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं. जहां एक यूजर ने लिखा, 'केयरिंग फ्रेंड'. साथ ही कुछ लोगों ने सिद्धांत की तारीफ की. वहीं, कई नेटिजन्स ने लिखा, 'ऐसे कपड़े क्यों पहने इतनी ठंड में.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ठंड में मर जाएं मगर फैशन नहीं जाना चाहिए'.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
बता दें कि इसके अलावा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जहां दीपिका (Deepika Padukone) अपनी अपकमिंग फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) के अपने दोनों को-स्टार्स सिद्धांत (Siddhant Chaturvedi) और अनन्या (Ananya Pandey) को ज्वॉइन करती हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने ऑरेंज कलर की हाई-थाई स्लिट मिडी कैरी की हुई है. जिसमें वो बेहद हॉट लग रही हैं. जिसके बाद एक्ट्रेस आगे जाकर सिद्धांत और अनन्या के साथ पोज देने लगती हैं. उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है. खैर, बात करें फिल्म की तो 'गहराइयां' (Gehraiyaan) आने वाली 11 फरवरी को रिलीज होने वाली हैं. जिसमें लव रिश्तों के बीच की उलझनों को दिखाया गया है. इस दौरान दीपिका ने सिद्धांत के साथ कई बोल्ड सीन्स दिए हैं.