एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' (पहला सीजन) की प्रेरणा शर्मा यानि श्वेता तिवारी की बेटी पलक इन दिनों सुर्खियों में हैं. वैसे तो उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, लेकिन इस बार खबर यह है कि पलक बहुत जल्द टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फेमस सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' बहुत जल्द स्पिन ऑफ होने वाला है. स्पिन ऑफ के बाद इस सीरियल का नाम 'ये रिश्ते हैं प्यार के' होने वाला है. बताया जा रहा है कि इसमें शाहिर शेख और रिया शर्मा लीड रोल निभाएंगे और पलक तिवारी कैमियो रोल प्ले करेंगी.
ये भी पढ़ें: श्रीदेवी की पहली बरसी के 3 दिन बाद मिली ये खुशखबरी, बोनी कपूर ने कहा...
पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.
एक्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाने से पहले ही वह काफी पॉपुलर हो चुकी हैं.
खबरों के अनुसार, पलक काफी पहले ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली थीं, लेकिन उनकी मां श्वेता तिवारी चाहती थीं कि वह पहले अपनी पढ़ाई पूरी करे, फिर करियर बनाएं.
गौरतलब है कि श्वेता तिवारी ने 'कसौटी जिंदगी की' सीरियल में प्रेरणा शर्मा का किरदार निभाया था और अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था.
अब उनकी बेटी भी अपना टैलेंट दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
Source : News Nation Bureau