सैफ के बेटे इब्राहिम संग घूमने निकलीं श्वेता तिवारी की बेटी पलक, पैपराजी को देख छिपाया मुंह

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम खान (Ibrahim Khan) और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) को एक साथ स्पॉट किया गया

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम खान (Ibrahim Khan) और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) को एक साथ स्पॉट किया गया

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
palak tiwari ibrahim ali khan

सैफ के बेटे इब्राहिम संग घूमने निकलीं श्वेता तिवारी की बेटी पलक( Photo Credit : फोटो- @palaktiwarii Instagram)

बॉलीवुड सेलेब्स का अफेयर कैमरे की नजरों से छिप नहीं पाता है. अक्सर ही कई सेलेब्स के लिंकअप और ब्रेकअप की खबरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. लेकिन हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें टीवी जगत की खूबसूरत एक्ट्रेस की बेटी और बॉलीवुड के एक्टर का बेटा नजर आया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) की, दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया. इस दौरान पलक तिवारी अपना चेहरा कैमरे से छिपाती नजर आईं.

यह भी पढ़ें: जब Priyanka Chopra के विदेशी लुक्स पर मचा बवाल

Advertisment

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पैपराजी विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी एक ही कार में नजर आ रहे हैं. इब्राहिम को कैमरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं मगर श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) अपना चेहरा छिपा रही हैं. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में सवाल पूछते हुए लिखा, 'क्या इन दोनों के बीच कुछ चल रहा है या ये सिर्फ दोस्त हैं.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'साथ घूम रहे हैं तो पलक मुंह क्यों छिपा रही है.'

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम खान (Ibrahim Khan) ने भले ही अब तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है मगर उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है. सोशल मीडिया पर आए दिन इब्राहिम अली खान (Ibrahim Khan) की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. आने वाले समय में इब्राहिम अली खान फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में करण जौहर को असिस्ट कर रहे हैं. बीते दिनों सेट से इब्राहिम की तस्वीरें भी सामने आई थीं. वहीं पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने हार्डी संधू के साथ म्यूजिक वीडियो से डेब्यू किया है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. 

saif ali khan son Palak tiwari Ibrahim ibrahim ali khan Shweta Tiwari palak tiwari boyfriend shweta tiwari daughter Shweta Tiwari photo Ibrahim Ali Khan Pataudi Palak Tiwari Ibrahim ali khan girlfriend
Advertisment