/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/04/47-palaktiwari.jpg)
पलक तिवारी (इंस्टाग्राम)
टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार उनकी बेटी की चर्चा हो रही है। इंडस्ट्री के स्टार किड्स में मशहूर पलक दिखने में काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश है।
पलक अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती है जिन्हे वायरल होने में देर नहीं लगती है। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला।
श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमे उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है।
अपनी स्टाइलिश लुक्स और ग्लैमर के तड़के से भरपूर यह फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है।
A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on Feb 4, 2018 at 2:42am PST
A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on Feb 2, 2018 at 10:13pm PST
A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on Jan 29, 2018 at 11:38pm PST
इससे पहले भी पलक का हॉट फोटोशूट सुर्ख़ियों में काफी छाया था। श्वेता की बेटी पलक जल्द ही बॉलीवुड में अपने सिनेमाई सफर की शुरुआत करने जा रही है और उनके अपोजिट कोई और नहीं, बल्कि 'तारे जमीन पर' के बेहतरीन एक्टर दर्शील सफारी नज़र आएंगे।
और पढ़ें: Pics: 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट प्रियांक पहुंचे स्विट्ज़रलैंड, इस सीरीज में आएंगे नज़र
A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on Oct 31, 2017 at 1:41am PDT
पलक जल्द ही फिल्म 'क्विकी' (Quickie) में दर्शील सफारी के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं।
दर्शील सफारी ने साल 2007 में आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। दर्शील अपनी अगली फिल्म में बतौर हीरो नजर आएंगे।
और पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर पाएं चमकती हुई त्वचा, दिखें सबसे खास और अलग
Source : News Nation Bureau