बिग बी की बेटी के स्टोर लॉन्च पर ऐश्वर्या बच्चन ने बटोरी लाइमलाइट, इन सितारों ने लगाया ग्लैमर का तड़का

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने डिज़ाइनर मोनिशा जयसिंह के साथ अपना फैशन लेबल लॉन्च किया।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
बिग बी की बेटी के स्टोर लॉन्च पर ऐश्वर्या बच्चन ने बटोरी लाइमलाइट, इन सितारों ने लगाया ग्लैमर का तड़का

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय (फोटो- IANS)

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने डिज़ाइनर मोनिशा जयसिंह के साथ अपना फैशन लेबल लॉन्च किया। इस मौके पर बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा लगा। बच्चन परिवार के साथ बी-टाउन की कई मशहूर हस्तियों ने शिकरत की। फैशन लेबल एमएक्सएस के लॉन्च के मौके पर बिग बी, जया बच्चन, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और नंदा फ़ैमिली ने इवेंट में चार चांद लगाए। मल्टी कलर फ्लोरल ड्रेस में ऐश्वर्या ने सारी लाइमलाइट बटोर ली। रेड लिपस्टिक और खुले बालों ने उनके लुक को कम्पलीट किया , जिसमें वह बेहद स्टनिंग और गॉर्जियस नज़र आईं।

Advertisment

अमिताभ ने अपनी बेटी के फैशन लेबल लॉन्च से पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर एक प्यारभरी कविता पोस्ट की।

बिग बी ने कहा, 'बेटी अपना फैशन ब्रांड लॉन्च कर रही है और एक पिता को इससे ज्यादा गर्व नहीं हो सकता। कुछ ही घंटों में सभी चीजें बिक गईं। एक पिता के लिए गौरव भरे क्षण और युवा पीढ़ी के लिए एक खास क्षण।'

स्टोर लॉन्च में शामिल होने वाले सितारों में गौरी खान, कैटरीना कैफ, नीता अंबानी, ईशा अंबानी, टीना अंबानी, करण जौहर, नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी, करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा थे। दिग्गज अभिनेत्री नीतू सिंह ने अपनी मौजूदगी से समारोह में चार चांद लगा दिए। 

देखें तस्वीरें: 

Source : News Nation Bureau

Navya Naveli Amitabh Bachchan Shweta Nanda
      
Advertisment