/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/19/shubh-mangal-28.jpg)
Shubh Mangal Zyada Saavdhan Teaser: आयुष्मान खुराना (Ayushmann khurrana) की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal ZyadaSaavdhan) का मजेदार टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म के इस टीजर में आयुष्मान, कार्तिक सिंह के किरदार में नजर आएंगे जो कि फिल्म के इस टीजर में 'गे' (Gay) का किरदार निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वहीं इस फिल्म में उनके साथ उनके ही जैसा किरदार जितेंद्र कुमार यानी अमन त्रिपाठी भी निभाते दिख रहे हैं. फिल्म का ये टीजर कार्टून बेस्ड है. जिसमें घर के सभी सदस्यों का परिचय कराया गया है. टीजर को पेश करने का तरीका बिल्कुल नया और मजेदार है.
हितेश केवल्या के डायरेक्शन में बनी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान के इस टीजर में गजराज राव और नीना गुप्ता भी नजर आ रही हैं. बधाई हो के बाद एक बार फिर ये दोनों फिल्म में पति-पत्नी के किरदार में दिखेंगे.
यह भी पढ़ें: थम नहीं रहा है 'छिछोरे' की कमाई का तूफान, 13वें दिन हुआ इतना कलेक्शन
Ayushmann Khurrana... Now meet the #ShubhMangalZyadaSaavdhan family... Directed by Hitesh Kewalya... Produced by Bhushan Kumar and Aanand L Rai... 13 March 2020 release. pic.twitter.com/YWCLCocREE
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 19, 2019
2017 में आई फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के सीक्वल 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की कहानी समलैंगिक प्रेम कहानी पर बेस्ड है. फिल्म की कहानी एक रूढ़िवादी परिवार पर आधारित है, जब उसे अपने बेटे के समलैंगिक होने का पता चलता है. इसके बाद क्या होता है वही फिल्म की कहानी है.
फिल्म को लेकर आयुष्मान ने बताया, "यह एक खूबसूरत कहानी है, जिसे आनंद एल राय अपनी फिल्ममेकिंग की स्टाइल में बेहतरीन तरीके से बताने वाले हैं, जो आपके दिल को छू जाएगी और आपके चेहरे पर एक मुस्कान छोड़ जाएगी."
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो