'Gay' कैरेक्टर में दिखे आयुष्मान खुराना, Shubh Mangal Zyada Saavdhan का टीजर रिलीज

हितेश केवल्या के डायरेक्शन में बनी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान के इस टीजर में गजराज राव और नीना गुप्ता भी नजर आ रही हैं. बधाई हो के बाद एक बार फिर ये दोनों फिल्म में पति-पत्नी के किरदार में दिखेंगे.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
'Gay' कैरेक्टर में दिखे आयुष्मान खुराना, Shubh Mangal Zyada Saavdhan का टीजर रिलीज

Shubh Mangal Zyada Saavdhan Teaser: आयुष्मान खुराना (Ayushmann khurrana) की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) का मजेदार टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म के इस टीजर में आयुष्मान, कार्तिक सिंह के किरदार में नजर आएंगे जो कि फिल्म के इस टीजर में 'गे' (Gay) का किरदार निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisment

वहीं इस फिल्म में उनके साथ उनके ही जैसा किरदार जितेंद्र कुमार यानी अमन त्रिपाठी भी निभाते दिख रहे हैं. फिल्म का ये टीजर कार्टून बेस्ड है. जिसमें घर के सभी सदस्यों का परिचय कराया गया है. टीजर को पेश करने का तरीका बिल्कुल नया और मजेदार है.

हितेश केवल्या के डायरेक्शन में बनी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान के इस टीजर में गजराज राव और नीना गुप्ता भी नजर आ रही हैं. बधाई हो के बाद एक बार फिर ये दोनों फिल्म में पति-पत्नी के किरदार में दिखेंगे.

यह भी पढ़ें: थम नहीं रहा है 'छिछोरे' की कमाई का तूफान, 13वें दिन हुआ इतना कलेक्शन

2017 में आई फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के सीक्वल 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की कहानी समलैंगिक प्रेम कहानी पर बेस्ड है. फिल्म की कहानी एक रूढ़िवादी परिवार पर आधारित है, जब उसे अपने बेटे के समलैंगिक होने का पता चलता है. इसके बाद क्या होता है वही फिल्म की कहानी है.

यह भी पढ़ें: Confirmed! राजकुमार राव से टकराएंगे अक्षय, बॉक्स ऑफिस पर इस दिन रिलीज हो रही है Housefull 4

फिल्म को लेकर आयुष्मान ने बताया, "यह एक खूबसूरत कहानी है, जिसे आनंद एल राय अपनी फिल्ममेकिंग की स्टाइल में बेहतरीन तरीके से बताने वाले हैं, जो आपके दिल को छू जाएगी और आपके चेहरे पर एक मुस्कान छोड़ जाएगी."

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Ayushmann Khurrana Shubh Manhal Jyada Saavdhan Shubh Mangal Zyada Saavdhan Teaser
      
Advertisment