New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/07/61-Shruti-Hassan-6.jpg)
फिल्म अभिनेता कमल हासन के 62वें जन्मदिन पर उनकी बेटी श्रुति हासन ने पिता को बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी और कमल हासन की तस्वीर शेयर की है।
Advertisment
Happy birthday to my darling daddy dearest !!💕💕 https://t.co/s3cvFLSd5W
— shruti haasan (@shrutihaasan) November 6, 2016
कुछ दिनों पहले तेलुगु एक्ट्रेस गौतमी से कमल हासन के अलग होने की वजह श्रुति हासन को बताया जा रहा था। पिता के जन्मदिन के अवसर पर श्रुति ने फोटो शेयर करते हुए लिखा ' मेरे प्यारे पिताजी को जन्मदिन की बधाई'
हासन 4 दशक से ज्यादा से फिल्मों में काम रहें हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी इस अभिनेता ने चाची 420, एक नई पहेली, जरा सी जिंदगी, सागर, दृश्यम आदि सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।