श्रुति हासन 'संघमित्रा' में निभायेंगी मुख्य किरदार

संघमित्रा फिल्म का संगीत ए.आर रहमान देंगे।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
श्रुति हासन 'संघमित्रा' में निभायेंगी मुख्य किरदार

File photo- Getty Image

अभिनेत्री श्रुति हासन ने बड़े बजट की तमिल फिल्म 'संघमित्रा' में नायिका की भूमिका के लिए करार किया है। इसमें जयराम रवि और आर्या भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इसकी शूटिंग अप्रैल से शुरू होगी।

Advertisment

फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, 'श्रुति ने हाल ही में फिल्म पर करार का काम पूरा किया है और इसके लिए वह काफी उत्साहित हैं। निर्माताओं के पास कई विकल्प थे, लेकिन उन्होंने श्रुति को चुना क्योंकि वह किसी ऐसी अभिनेत्री को लेना चाहते थे जो लोकप्रिय हो और अच्छा काम भी कर सके।'

श्रुति की तमिल फिल्म 'एसआई3' काफी सफल रही है। अब वह मई से 'संघमित्रा' की शूटिंग शुरू कर सकती हैं। यह फिल्म 150 करोड़ रुपये के बजट में तैयार होगी।

ये भी पढ़ें- 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' की रिलीज से पहले वरुण धवन ने बताया क्यों दिल के करीब है फिल्म

सूत्र ने कहा, 'यह उनके अब तक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है। वह इसके लिए उत्साहित हैं क्योंकि इसमें उन्हें ऐसी भूमिका निभाने को मिलेगी, जो इससे पहले उन्होंने नहीं निभाई।'

सुंदर सी द्वारा निर्देशित और श्री थेनेंडल फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म तेलुगू और हिंदी में भी जारी होगी। उन्होंने कहा, 'यह तेलुगू में भी बनेगी। हालांकि, हिंदी में यह अलग कलाकारों के साथ तैयार की जाएगी और इस प्रक्रिया में समय लगेगा।'

ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर जारी 'जॉली एलएलबी 2' का जलवा, चौथे दिन कमाये इतने करोड़ रुपये

फिल्म का संगीत ए.आर रहमान देंगे।

Source : IANS

Sanghamitra Shruti Haasan
      
Advertisment