Shriya Saran Post : श्रिया सरन का छलका दर्द, कहा - 8 महीने की बेटी को छोड़कर करनी पड़ रही थी शूटिंग

दृश्यम 2 फेम श्रिया सरन (Shriya Saran) कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. वो जल्द ही शरमन जोशी के साथ अपनी आने वाली फिल्म म्यूजिक स्कूल में दिखाई देंगी.

दृश्यम 2 फेम श्रिया सरन (Shriya Saran) कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. वो जल्द ही शरमन जोशी के साथ अपनी आने वाली फिल्म म्यूजिक स्कूल में दिखाई देंगी.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
24525365

Shriya Saran ( Photo Credit : Social Media)

दृश्यम 2 फेम श्रिया सरन (Shriya Saran) कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. वो जल्द ही शरमन जोशी के साथ अपनी आने वाली फिल्म म्यूजिक स्कूल में दिखाई देंगी. इवो सारागालु नामक फिल्म के एक नए गाने के रिलीज होने के बाद, श्रिया ने अपनी घबराहट के बारे में बताया जब उन्होंने काम फिर से शुरू किया था. दरअसल, एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने शेयर किया कि जब वो गोवा में फिल्म की शूटिंग कर रही थी तो उनको पीरियड्स हो रहे थे. इसके अलावा वो अपनी 8 महीने की बेटी को छोड़कर शूटिंग पर जाती थीं. इसी के चलते उस दौरान वो अपना आपा खो रही थीं. तब शरमन ने उनको शांत होने में मदद की थी, जिसके लिए उन्होंने उनको धन्यवाद दिया है. 

श्रिया सरन पोस्ट -

Advertisment

यह भी पढ़ें : KK Goswami Car Accident: शक्तिमान फेम केके गोस्वामी की कार में लगी आग, मुंबई पुलिस कर रही है जांच

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने नोट में लिखा - 'रोमांटिक होना, नेक्स्ट लेवल एक्टिंग. हमने इसे अच्छा किया. बहुत अच्छा, मुझे अपने अभिनय कौशल पर गर्व है. @sharmanjoshi एक फैब को-स्टार हैं. जब मैं अपना आपा खो रही थी तब शांत रहने के लिए धन्यवाद! इस गाने के लिए धन्यवाद @adzmurray. एक इलैयाराजा का म्यूजिकल मैजिक #Musicschoolmovie 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है,' उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रही है. लोग उनकी इस कड़ी मेहनत की सराहना कर रहे हैं. और ऐसे ही आगे बढ़ते रहने की कामना कर रहे हैं. 

पापा राव बियाला(Paparao Biyyala) द्वारा निर्देशित, म्यूजिक स्कूल में मोना अम्बेगांवकर, प्रकाश राज और सुहासनी मुले भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. उनकी यह फिल्म भी बाकी फिल्मों की तरह खबरों में है, उनके (Shriya Saran) चाहने वाले इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

यह भी पढ़ें : Nani New Movie: 'दशारा' की सफलता के बीच नानी ने किया नई फिल्म का खुलासा, शेयर किया पोस्टर

Source : News Nation Bureau

Bollywood Today News In Hindi Shriya Saran Post paparao biyyala suhasani mulay Shriya saran sharman joshi bollywood today news bollywood
Advertisment