/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/08/38-1525766385-sreyas_talpade_1.jpg)
गोलमाल एक्टर श्रेयस तलपड़े और उनकी पत्नी दीप्ती ने शादी के 14 साल एक बेटी के माता-पिता बन गए। उनकी बेटी का जन्म बीते शुक्रवार यानी चार मई को सरोगेसी के जरिए हुआ।
बेटी के जन्म के समय श्रेयस अपनी पत्नी के साथ हॉन्ग कॉन्ग में छुट्टियां मना रहे थे। 'मुंबई मिरर' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी बच्ची समय से थोड़ा पहले इस दुनिया में आ गई।
इस बात की पुष्टि करते हुए एक्टर-प्रोड्यूसर ने कहा, 'हमें रास्ते में पता चला कि सरोगेट मां को लेबर पेन हुआ है। इसके बाद हमने तुरंत भारत लाटने का फैसला किया।' वे जब प्लेन में थे, तभी बच्ची का जन्म हुआ। इसकी खबर मिलते ही वे सीधे अस्पताल पहुंचे।'
श्रेयस ने इस खुशखबरी को शेयर करते हुए कहा ''ऐसा लगता है कि हमारी बेटी जिद्दी है और वह नहीं चाहती थी कि हम उसके बिना हॉन्ग कॉन्ग जाएं।' '
बेटी के जन्म के बाद श्रेयस और उनकी पत्नी काफी खुश हैं। बता दें, श्रेयस कू कुछ वक्त पहले अभय देओल और सनी देओल के साथ फिल्म 'पोस्टर बॉयज' आई थी।
इसे भी पढ़ें: तस्वीरों में देखें सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी, पहुंचा पूरा बॉलीवुड
Source : News Nation Bureau