हाफ गर्लफ्रेंड के गाने 'फिर भी तुमको चाहूंगी' में अपनी आवाज से जादू बिखेरेंगी श्रद्धा कपूर

श्रद्धा की आवाज में 'फिर भी तुमको चाहूंगी' गाना उनके फैंस के लिए किसी दावत से कम नहीं होगा।

श्रद्धा की आवाज में 'फिर भी तुमको चाहूंगी' गाना उनके फैंस के लिए किसी दावत से कम नहीं होगा।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
हाफ गर्लफ्रेंड के गाने 'फिर भी तुमको चाहूंगी' में अपनी आवाज से जादू बिखेरेंगी श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' में एक्टिंग के साथ साथ अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए भी नजर आएंगी। ऐसे में श्रद्धा की आवाज में 'फिर भी तुमको चाहूंगी' गाना उनके फैंस के लिए किसी दावत से कम नहीं होगा।

Advertisment

श्रद्धा इस गीत के साथ एक बार फिर दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है।

'फिर भी तुमको चाहूंगा' गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज देकर और खूबसूरत बना दिया है। अब श्रद्धा इसी ब्लॉकबस्टर गाने को अपनी आवाज में गाएंगी।

श्रद्धा के गाने का सफर एक विलन से शुरू हुआ था। 'गलियां..' गाने को श्रद्धा कपूर ने खुद गाया था।

उन्होंने अपनी फिल्म रॉक ऑन में भी गाया था। बॉलीवुड में न सिर्फ श्रद्धा बल्कि परिणीता चोपड़ा, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा भी गायिका में हाथ आजमा चुकी है।

और पढ़ें: मलाइका ने अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी, दिया ये करारा जवाब

'हाफ गर्लफ्रेंड' के दुसरे गाने 'फिर भी तुमको चाहूंगा' में श्रद्धा खूबसूरत लग रही है। लेकिन इस गाने की खासियत यह है कि इस गाने में श्रद्धा के छह अलग-अलग रूप हैं।

ऐसा पहली बार होगा कि श्रद्धा एक ही गाने में इतने अलग-अलग किरदारों में नजर आ रही हैं और अपने हर एक रूप में उतनी ही उम्दा और आकर्षक लग रही हैं।

चेतन भगत की नॉवेल पर आधारित 'हाफ गर्लफ्रेंड' का निर्माण मोहित सूरी, चेतन भगत और बालाजी प्रोडक्शन हाउस ने किया है।

इस फिल्म में श्रद्धा रिया सोमानी का किरदार निभा रही है। यह फिल्म 19 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

(इनपुट आईएएनएस)

और पढ़ें: OMG 'टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' में फीमेल को-स्टार के साथ किया लिप-लॉक'

Source : News Nation Bureau

Arjun Kapoor shradha kapoor Half Girlfriend fir bhi tumko chahungi
      
Advertisment