श्रद्धा कपूर के लिए चैलेंजिंग था एक साथ 2 फिल्मों में काम करना

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को पिछले दिनो दो फिल्मों के लिए एक साथ काम करना पड़ा। वह जहां 'हसीना : द क्वीन ऑफ मुंबई' की शूटिंग कर रही थीं, वही उन्हे 'हाफ गर्लफ्रेंड' के लिए डबिंग और इसके प्रमोशन कार्यक्रमों मे हिस्सा लेना पड़ा।

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को पिछले दिनो दो फिल्मों के लिए एक साथ काम करना पड़ा। वह जहां 'हसीना : द क्वीन ऑफ मुंबई' की शूटिंग कर रही थीं, वही उन्हे 'हाफ गर्लफ्रेंड' के लिए डबिंग और इसके प्रमोशन कार्यक्रमों मे हिस्सा लेना पड़ा।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
श्रद्धा कपूर के लिए चैलेंजिंग था एक साथ 2 फिल्मों में काम करना

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को पिछले दिनो दो फिल्मों के लिए एक साथ काम करना पड़ा। वह जहां 'हसीना : द क्वीन ऑफ मुंबई' की शूटिंग कर रही थी, वही उन्हे 'हाफ गर्लफ्रेंड' के लिए डबिंग और इसके प्रमोशन कार्यक्रमों में हिस्सा लेना पड़ा।

Advertisment

फिल्म 'हसीना : द क्वीन ऑफ मुंबई' में वह अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की भूमिका मे है, जबकि दूसरी फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' मे वह दिल्ली की एक लड़की के किरदार मे है।

और पढ़ें: स्टाइल स्टेटमेंट अथिया शेट्टी ने कहा, 'किसी भी शख्स के व्यक्तित्व को बढ़ाता है फैशन'

श्रद्धा ने बताया कि फिल्म 'हसीना' मे हसीना और उनकी दूसरी फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' में रिया सोमानी का किरदार दो अलग-अलग तरह की भूमिकाएं है। दोनो फिल्मों के लिए साथ काम करना श्रद्धा के लिए चुनौतीपूर्ण रहा।

'हाफ गर्लफ्रेंड' चेतन भगत के इसी नाम के नॉवेल पर बनी है। इसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है।

और पढ़ें: टैक्स चोरी के मामले में गोविंदा के ऑफिस पहुंचे सर्विस टैक्स विभाग के अधिकारी

Source : IANS

dawood-ibrahim Shraddha Kapoor Mohit Suri Don Half Girlfriend Chetan Bhagat haseena parkar haseena: the queen of mumbai
      
Advertisment