/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/12/70-shraddha_kapoor_2016_4k-wide.jpg)
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने आगामी फिल्म 'बत्ती गुल, मीटर चालू' की शूटिंग शुरू कर दी है। वह अपनी इस नई यात्रा के लिए बहुत उत्साहित हैं।
श्रद्धा ने सोमवार सुबह ट्वीट किया, 'बत्ती गुल, मीटर चालू' का पहला दिन, यह यात्रा शुरू करने को लेकर उत्साहित हूं। शाहिद कपूर, सेट पर मिलते हैं। मुझे शुभकामनाएं दें।'
Day 1 on #BattiGulMeterChalu excited to start this new journey! See you on set @shahidkapoor ! Wish me luck guys! ♥️
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) February 12, 2018
शहिद पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। आपको बता दें कि इस फ़िल्म में शाहिद ने अपनी उम्र से 16 साल छोटे लड़के का किरदार निभा रहे हैं। शाहिद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फ़िल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है जिसमें वो बाइक चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Day 1. On set. Batti Gul meter Chalu.Here we go. #goodpeople #goodvibes
A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on Feb 9, 2018 at 10:40am PST
इसे भी पढ़ें: ट्विटर के बादशाह बने शाहरुख खान, सूट पहन स्विमिंग पूल में छलांग लगा कर कहा- थैंक्यू
फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में होगी। यह एक सोशल कॉमेडी है, जिसमें यामी गौतम भी प्रमुख भूमिका में हैं। वह एक वकील की भूमिका में दिखेंगी।
यह फिल्म श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित है। इससे पहले वह अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट मिलकर कर रहे हैं।
बत्ती गुल मीटर चालू' 31 अगस्त को रिलीज़ होगी।
इसे भी पढ़ें: FIRST LOOK: वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'गली बॉय', आलिया के साथ आएंगे नजर
Source : News Nation Bureau