/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/25/29-shraddha.jpg)
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (इंस्टाग्राम)
मुंबई नगरी से विदाई लेकर श्रद्धा कपूर हैदराबाद के लिए रवाना हो गई हैं, जहां वह प्रभास के साथ अपनी आगामी फिल्म 'साहो' के अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरू करेंगी।
रामोजी फिल्म स्टूडियो में आज फिल्म के दूसरे शेड्यूल का आगाज हो गया।
प्रवक्ता ने बताया, "इस साल श्रद्धा क्रिसमस पर काम में व्यस्त हैं, वह हैदराबाद में अपनी फिल्म साहो की शूटिंग शुरू करेंगी।"
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के लिए 'साहो' पहली त्रिभाषी फिल्म होगी।
अपने पहले शेड्यूल को अक्टूबर में खत्म कर अभिनेत्री ने अब एक बार फिर 'साहो' के सेट का रुख कर लिया है।
और पढ़ें: मीका सिंह की आवाज में 'पैडमैन' का टाइटल ट्रैक रिलीज, दिखी सुपरहीरो बनने की शानदार झलक
इस फिल्म को देश-विदेश में बेहतरीन स्थानों पर फिल्माया जा रहा है। फिल्म का संगीत शानदार शंकर-एहसान-लॉय ने बनाया है तो वही प्रतिभाशाली अमिताभ भट्टाचार्य ने खूबसूरत गानों के बोल लिखे है।
साहो' में प्रभास एक दम अलग अंदाज में नजर आएंगे। प्रभास के होम प्रोडक्शन में बन रही एक्शन और ड्रामा फिल्म 'साहो' 150 करोड़ रुपये के बजट की इस फिल्म की शूटिंग हिंदी, तमिल और मलयालम में एक साथ होगी।
और पढ़े: अनुष्का की राह पर सोनम कपूर, इस बिज़नेसमैन से करेंगी शादी !
यूवी क्रिएशंस की प्रोडक्शन 'साहो' वामसी और प्रमोद द्वारा निर्मित है। इसका संगीत शंकर-एहसान-लोय ने दिया है और इसका गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है।
फिल्म के डायरेक्टर सुजीत की गिनती तेलुगु सिनेमा के बेहतरीन नामों में होती है। 'साहो' अगले साल बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
और पढ़ें: अजय देवगन मराठी फिल्म 'आपला मानूस' से शुरू करेंगे नई पारी, शेयर की रिलीज डेट
Source : News Nation Bureau