/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/07/60-streemovie.jpg)
'स्त्री' 31 अगस्त को रिलीज होगी (फोटो-इंस्टाग्राम)
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' 31 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी।
राजकुमार और श्रद्धा ने बुधवार को ट्विटर पर 59 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया।
वीडियो में एक रेगिस्तानी कस्बा है जिसमें कोई नहीं दिख रहा है लेकिन गलियों में कई दीवारो पर एक संदेश लिखा है, 'ओ स्त्री, कल आना।'
वीडियो के अंत में एक संदेश लिखा हुआ आता है, 'यह फिल्म एक बेतुकी सच्ची घटना पर आधारित है।'
31st August, raat ke andhere mein koi tumhe dhoondne aa raha hai. Dekho kaun hai. #OStree31stAugKoAana@MaddockFilms#DineshVijan@RajkummarRao#PankajTripathi@amarkaushik#RajAndDk@rajndk@krishdkpic.twitter.com/SbGfhw8uW7
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) June 6, 2018
'मडोक फिल्म्स' के बैनर तले बनी 'स्त्री' का निर्माण संयुक्त रूप से दिनेश विजान और राज और डीके ने किया है।
यह फिल्म भोपाल में चंदेरी नामक गांव की एक किवदंती पर आधारित है। फिल्म में सचिन-जिगर की जोड़ी ने संगीत दिया है।
और पढ़ें: भारतीय सिनेमा के लिए अच्छा बाजार है चीन : सलमान खान
Source : IANS