/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/10/44-711786650-shraddha_6.jpg)
Half girlfriend's Actress Shraddha Kapoor (File Photo)
मोहित सूरी का आगामी फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' 19 मई को रिलीज हो रही है। फिल्म में मुख्य नायिका की भूमिका निभा रहीं अभिनेता श्रद्धा कपूर का कहना है कि माता-पिता द्वारा प्रेम विवाह, लिव-इन-रिलेशन संबंधों के प्रति खुली सोच रखने के बावजूद कई युवा प्रतिबद्धता जताने और वैवाहिक रिश्ते की जिम्मेदारी उठाने से डरते हैं।
फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' चेतन भगत के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है, जिन्होंने एक बार बताया था कि यह दिलचस्प बात है कि आज के युवक-युवतियां एक-दूसरे के साथ अपने रिश्तों को लेकर स्पष्ट नहीं हैं।
और पढ़ें: हाफ गर्लफ्रेंड के ट्रेलर लांच पर बोले अर्जुन, क्यों अपनी भाषा बोलने में महसूस होती है शर्मिंदगी?
श्रद्धा ने 'हाफ गर्लफ्रेंड' बनने के बारे में पूछे जाने पर सोमवार को कहा, 'हमारे जीवन में ऐसे कई रिश्ते हैं, जिन्हें आप कोई नाम नहीं दे सकते। इस फिल्म की तरह मेरा भी मानना है कि जीवन में कभी-कभी ऐसा भी समय आता है, जहां आपके जीवन में दोस्त से बढ़कर कोई होता है, लेकिन वह वास्तव में प्रेमी नहीं होता..यह कहीं बीच का होता है।'
अभिनेत्री कहती है, 'मैंने अपने कई दोस्तों को देखा है जो रिश्ते के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध नहीं होना चाहते। शादी करके घर बसाना नहीं चाहते। वहीं इससे पहले की पीढ़ी यानी हमारे माता-पिता हमारी खुशी को ध्यान में रखकर अपने बच्चों की पसंद स्वीकार कर रहे हैं, चाहे वह लिव-इन-रिलेशन ही क्यों न हो। मैं अपने माता-पिता से इस बारे में खुलकर बात करती हूं।'
श्रद्धा ने ये बातें फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान कही। 'हाफ गर्लफ्रेंड' में अर्जुन कपूर भी हैं और मोहित सूरी इसके निर्देशक हैं।
और पढ़ें: अक्षरा हासन ने पिता कमल हासन के साथ फिल्म करने की जताई इच्छा
Source : IANS