Advertisment

श्रद्धा कपूर ने बदला अपना लुक, छोटे बालों में ऐसी दिखती हैं एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) इन दिनों 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi mein Makkaar) की सफलता को एन्जॉय कर रही हैं

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Shraddha Kapoor

Shraddha Kapoor( Photo Credit : social media)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) इन दिनों 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi mein Makkaar) की सफलता को एन्जॉय कर रही हैं, जिसमें उन्होंने पहली बार रणबीर कपूर के साथ काम किया. 36 साल की ये एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से एक हैं और अक्सर अपनी नेचुरल, मेकअप फ्री फोटोज पोस्ट करती हैं, फैंस उनकी सुंदरता देख हैरान हो जाते हैं. बता दें सोशल मीडिया पर श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का नया लुक सामने आया है, उन्होंने अपने बाल छोटे करवा लिए हैं और अपने नए लुक की फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. एक्टर ने अपने कंधों तक एक छोटा हेयर स्टाइल चुना, और घर पर अपनी मिडवीक डायरी से स्निपेट्स साझा किए. अपने हाथ में कॉफी मग के साथ अपने लिविंग रूम के फर्श पर आराम से, एक्ट्रेस ने फोटो के लिए पोज़ दिया 

अपने घर पर आराम करते हुए, श्रद्धा कैजुअल वियर में डेज़ी की तरह फ्रेश दिख रही हैं, अब उन्होंने अपने पसंदीदा हॉट मग के साथ पोज दिया है. उसी को शेयर करते हुए, छिछोरे एक्ट्रेस ने लिखा, "दिल छोटा मत करो, बाल करो".  फैंस उनके लुक को लेकर गदगद हो गए और जबकि एक ने कहा, "एक तो वैसे ही एनीमे देख देख कर छोटे बाल पसंद आने लगे, ऊपर से सबसे पसंद औरत ने भी शार्ट करा लिए, अर्थ हीलिंग है," दूसरे ने कहा, "आखिरकार आपको याद है कि आप इंस्टाग्राम पर भी हैं और आपने पोस्ट किया है."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

स्त्री 2 में आएंगी नजर

श्रद्धा के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो वो राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी के साथ आगामी हॉरर-कॉमेडी फ्लिक स्त्री 2 में अपनी रोल को फिर से निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह फिल्म अगले साल अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा, उनके पास लंदन में चलबाज़ और उनकी किटी में नागिन ट्रायोलॉजी भी है. 

Source : News Nation Bureau

Bollywood News Today news shraddha kapoor instagram post Latest Hindi news Shraddha Kapoor श्रद्धा कपूर Shraddha Kapoor news news nation bollywood news Tu Jhoothi mein Makkaar
Advertisment
Advertisment
Advertisment