New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/26/35-sushant_singh_rajput_and_shraddha_kapoor_201785_17369_05_08_2017.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
'दंगल' फेम निर्देशक नीतेश तिवारी की अगली फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आने वाली है। इस फिल्म में सुशांत इंजीनियरिंग स्टूडेंट की भूमिका में है।
नीतेश ने शुक्रवार को ट्विटर पर फिल्म की घोषणा करते हुए लिखा, 'दंगल फिल्म के बाद साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो के साथ फिल्म करने वाला हूं। यह बेहतरीन कहानी है जो 30 अगस्त 2019 को रिलीज होगी। जल्द ही फिल्म की कास्ट का ऐलान करूंगा।'
Looking forward to being a part of the #SajidNadiadwala and #FoxStarStudios family for my next, after Dangal. A story I am excited to tell. Releases on 30th August 2019. Cast to be announced soon, stay tuned! @NGEMovies @foxstarhindi
— Nitesh Tiwari (@niteshtiwari22) May 24, 2018
बता दें कि इससे पहले इन तीनों की तिकड़ी बागी 2, जुड़वा 2 और हाउसफुल 4 में काम कर चुकी हैं।
श्रद्धा कपूर आखरिी बार वह अपूर्व लाखिया की फिल्म 'हसीना पारकर' में नजर आई थीं। हालांकि श्रद्धा ने सुशांत सिंह की फिल्म 'चंदा मामा दूर' भी साइन की है। फिलहाल ये फिल्म ठंडे बस्ते में है।
बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ‘द फॉल्ट इन स्टार्स’ के रीमेक में व्यस्त हैं।
इसे भी पढ़ें: 'संजू' नया पोस्टर: संजय दत्त के पिता सुनील का किरदार निभाएंगे परेश रावल
Source : News Nation Bureau