/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/09/46-shraddhaf.jpg)
श्रद्धा कपूर( फोटो इंस्टाग्राम)
प्रभास अभिनीत फिल्म 'साहो' से तेलुगू सिनेमा में अगाज करने की तैयारी कर रही अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि वह अपने सह-कलाकार नील नितिन मुकेश से बेहद प्रभावित हैं। इससे नील ने श्रद्धा और दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रभास की तारीफ की थी।
नील ने ट्वीट किया था, 'प्रभास वास्तव में प्यारे हैं और श्रद्धा कपूर आप अद्भुत हैं। सेट पर जल्द ही आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं। ईश्वर आप पर कृपा करें।'
श्रद्धा ने जवाब देते हुए लिखा, 'देखो कौन बात कर रहा है..हर कोई (मेरे सहित) सेट पर आपसे प्रभावित है। लंदन में आपका समय शानदार ढंग से बीते।'
फिल्म 'साहो' में नील कथित तौर पर खलनायक की भूमिका में हैं। 'साहो' में जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी और अरुण विजय भी हैं।
फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में एक साथ फिल्माई जा रही है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन दृश्य होंगे, जिसके लिए निर्माता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
Look who is talking! Everyone (including me) was bowled over by you on set! Have an amazing time in London ❤️ https://t.co/nktUk1cvSS
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) October 8, 2017
यह भी पढे़ें: 'पद्मावती' का ट्रेलर रिलीज, रणवीर सिंह, दीपिका और शाहिद का दिखा दमदार अंदाज़
Source : IANS