नील नितिन मुकेश से है प्रभावित हुई श्रद्धा कपूर, आखिर क्या थी वजह, जाने यहां

प्रभास अभिनीत फिल्म 'साहो' से तेलुगू सिनेमा में अगाज करने की तैयारी कर रही अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि वह अपने सह-कलाकार नील नितिन मुकेश से बेहद प्रभावित हैं।

प्रभास अभिनीत फिल्म 'साहो' से तेलुगू सिनेमा में अगाज करने की तैयारी कर रही अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि वह अपने सह-कलाकार नील नितिन मुकेश से बेहद प्रभावित हैं।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
नील नितिन मुकेश से है  प्रभावित हुई श्रद्धा कपूर, आखिर क्या थी वजह, जाने यहां

श्रद्धा कपूर( फोटो इंस्टाग्राम)

प्रभास अभिनीत फिल्म 'साहो' से तेलुगू सिनेमा में अगाज करने की तैयारी कर रही अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि वह अपने सह-कलाकार नील नितिन मुकेश से बेहद प्रभावित हैं। इससे नील ने श्रद्धा और दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रभास की तारीफ की थी।

Advertisment

नील ने ट्वीट किया था, 'प्रभास वास्तव में प्यारे हैं और श्रद्धा कपूर आप अद्भुत हैं। सेट पर जल्द ही आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं। ईश्वर आप पर कृपा करें।'

श्रद्धा ने जवाब देते हुए लिखा, 'देखो कौन बात कर रहा है..हर कोई (मेरे सहित) सेट पर आपसे प्रभावित है। लंदन में आपका समय शानदार ढंग से बीते।'

फिल्म 'साहो' में नील कथित तौर पर खलनायक की भूमिका में हैं। 'साहो' में जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी और अरुण विजय भी हैं।

फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में एक साथ फिल्माई जा रही है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन दृश्य होंगे, जिसके लिए निर्माता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

यह भी पढे़ें: 'पद्मावती' का ट्रेलर रिलीज, रणवीर सिंह, दीपिका और शाहिद का दिखा दमदार अंदाज़

Source : IANS

Shraddha Kapoor Prabhas neil nitin mukesh Saaho
      
Advertisment