/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/18/68-hamma.jpg)
'ओके जानू' का हम्मा हम्मा गाने का पोस्टर
'आशिकी 2' की जोड़ी आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर जनवरी में 'ओके जानू' फिल्म में आपको एक साथ दिखने वाले हैं। मगर इन दिनों इसके गाने को लेकर हंगामा मचा हुआ है। जी हां, मणिरत्नम की 'बॉम्बे' फिल्म का गाना 'हम्मा हम्मा' का रीमिक्स वर्जन ही ले लो, इसमें आदित्य और श्रद्धा ने काफी बोल्ड सीन्स किये हैं।
https://t.co/0uEUvB4QGx touching 17 million!!! The party continues.... title track out on Tuesday!!! @sonymusicindia#adishraddhapic.twitter.com/uw55czg55o
— Karan Johar (@karanjohar) December 18, 2016
हाल ही में रिलीज हुआ इस गाने को एक करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। प्रोड्यूसर करण जौहर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। आदित्य और श्रद्धा की 'ओके जानू' तमिल फिल्म 'ओके कनमनी' की हिंदी रीमेक है, जिसे मणि रत्नम ने बनाया था। 'ओके जानू' को शाद अली निर्देशित कर रहे हैं।
मंगलवार को 'ओके जानू' का टाइटल ट्रैक जारी किया जाएगा। इसमें संगीत एआर रहमान ने दिया है। ओरिजनल गाना 'हम्मा हम्मा' इससे पहले फिल्म 'बॉम्बे' में सुनाई दिया था। इस बार इसे नए तरीके से तैयार कर पेश किया गया है।