'ओके जानू' का TRAILER OUT, श्रद्धा-आदित्य एक बार फिर दिखे रोमांटिक अंदाज में
'ओके जानू' का TRAILER OUT, श्रद्धा-आदित्य एक बार फिर दिखे रोमांटिक अंदाज में
'आशिकी 2' की सुपर सक्सेस के बाद श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की रोमांटिक जोड़ी एक बार फिर आपको 'ओके जानू' फिल्म में देखने को मिलेगी। दो दिन पहले ही 'ओके जानू' का पोस्टर रिलीज हुआ था और आज (12 दिसंबर) इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है।