BJP सासंदोें ने देखी मोदी के बचपन पर आधारित लघु फिल्म 'चलो जीते हैं'

लघु फिल्म 'चलो जीते हैं' को संसद की पार्लियामेंट्री लाइब्रेरी बिल्डिंग में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों के लिए प्रदर्शित किया गया।

लघु फिल्म 'चलो जीते हैं' को संसद की पार्लियामेंट्री लाइब्रेरी बिल्डिंग में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों के लिए प्रदर्शित किया गया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
BJP सासंदोें ने देखी मोदी के बचपन पर आधारित लघु फिल्म 'चलो जीते हैं'

'चलो जीते हैं' का पोस्टर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुरुआती जीवन की स्तुति पर आधारित एक लघु फिल्म 'चलो जीते हैं' को संसद की पार्लियामेंट्री लाइब्रेरी बिल्डिंग में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों के लिए प्रदर्शित किया गया।

Advertisment

मराठी फिल्म निर्देशक मंगेश हदवाले की 32 मिनट की इस फिल्म को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और अनंत कुमार के अलावा लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने देखा।

'चलो जीते हैं' में एक युवक 'नारू' का प्रशंसनीय चित्रण किया गया है। उस लड़के के बारे में कहा जाता है कि वह स्वामी विवेकानंद के वाक्य 'वही जीते हैं, जो दूसरों के लिए जीते हैं' से प्रभावित होता है।

फिल्म का निर्माण महावीर जैन और भूषण कुमार ने किया है। इसे जैन और आनंद एल. राय ने प्रस्तुत किया है। इसे स्टार नेटवर्क तथा इसके अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर 29 जुलाई को प्रदर्शित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: अमित शाह पहुंचे इलाहाबाद, संतों से लिया आशीर्वाद

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi movie Narendra Modis childhood
      
Advertisment