बिहार के एक फिल्मकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के एजेंडे और भारत को बदलने के उनके नजरिये पर एक फिल्म बनाई है। फिल्म निर्माता और सह निदेशक सुरेश झा ने बताया कि 2 घंटे और 15 मिनट की फिल्म 'मोदी का गांव' की शूटिंग पूरी हो चुकी है और पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में है। कुछ महीने के भीतर फिल्म के सिनेमाघरों में आने की उम्मीद है।
झा ने कहा कि यह बायोपिक नहीं है। इसके मेगा प्रीमियर की योजना है। मुंबई के व्यापारी और मोदी के हमशक्ल विकास महांते ने फिल्म में मोदी की भूमिका निभाई है। मध्यम बजट की इस फिल्म में टेलीविजन अभिनेता चंद्रमणि एम. और जेबा. ए अन्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे।
फिल्म की शूटिंग पटना, दरभंगा और मुंबई में हुई है। झा ने कहा कि 'मोदी का गांव' में संगीतकार मनोजानंद चौधरी ने सात गीत दिए हैं।
Source : IANS