अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म 'सोन चिरैया' की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म में दोनों स्टार पहली बार एक साथ नजर आएंगे।
भूमि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खबर को शेयर की है। जिसमें उन्होंने केक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'और शूटिग पूरी हुई, 'सोन चिरैया' बहुत खास है।'
यह फिल्म अभिषेक चौबे ने निर्देशित किया है। इससे पहले वह 'उड़ता पंजाब', 'डेढ़ इश्किया' और 'इश्किया' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
'सोन चिरैया' की कहानी चंबल के डकैतों के इर्द-गिर्द घूमती है। यह 1970 के दशक की पृष्ठभूमि पर निर्मित है।
यह पहली बार है, जब सुशांत और भूमि एक साथ नजर आएंगे। फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारी का अभी खुलासा नहीं किया गया है।
इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत फिल्म 'केदारनाथ', 'चंदा मामा दूर के', 'पानी' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। इसके पहले वह 'राब्ता' में कृति सेनन के साथ नजर आए थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं सकी।
वहीं भूमि ने 2015 में फिल्म 'दम लगा के हईशा' से अपने करियर की शुरुआत की थी। हाल ही में रिलीज हुई 'शुभ मंगल सावधान' और 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' में उनकी एक्टिंग दर्शकों को पसंद आई थी।
और पढ़ें: बॉलीवुड पर चला 'बागी 2' का जादू, टाइगर श्रॉफ के एक्शन के दीवाने हुए ये बड़े एक्टर्स
Source : IANS