Fukrey में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अली फजल, मनजोत सिंह और ऋचा चड्ढा ने अभिनय किया था । यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। Fukrey की कहानी दिल्ली के कॉलेज के लड़कों की थी।
Fukrey के सीक्वल को मृगदीप सिंह लांबा ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में मनजोत सिंह, विशाखा सिंह और प्रिया आनंद जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में दिखेंगे।