अब जार्ज फर्नांडिस पर बनेगी बायोपिक, शूजीत सरकार कर सकते हैं डायरेक्ट

जार्ज फर्नांडिस का जन्म 3 जून, 1930 को कर्नाटक के मंगलौर में एक ईसाई परिवार में हुआ था.

जार्ज फर्नांडिस का जन्म 3 जून, 1930 को कर्नाटक के मंगलौर में एक ईसाई परिवार में हुआ था.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अब जार्ज फर्नांडिस पर बनेगी बायोपिक, शूजीत सरकार कर सकते हैं डायरेक्ट

बीते 29 जनवरी को प्रख्यात समाजवादी नेता और पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस ने लंबी बीमारी के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया. अब इस बीच बॉलीवुड के गलियारों में ऐसी भी खबर है कि संजय राउत जल्द ही जॉर्ज फर्नांडिस पर बायोपिक बनाने जा रहे हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले तैयार कर ली गई है. फिल्म की कहानी मुख्य तौर पर 1950 के मध्य में 1975 की इमरजेंसी तक फर्नांडिस के जीवन पर बेस्ड होगा.

Advertisment

वहीं इस फिल्म में जार्ज और शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे से दोस्ती को भी दिखाया जाएगा. फिलहाल अभी तक स्टारकास्ट के नाम अनाउंस नहीं हुए हैं. वैसे ये फिल्म हिंदी के साथ मराठी में भी रिलीज होगी. ऐसी भी खबर है कि फिल्म को शूजीत सरकार डायरेक्ट कर सकते हैं.

बता दें कि जार्ज फर्नांडिस का जन्म 3 जून, 1930 को कर्नाटक के मंगलौर में एक ईसाई परिवार में हुआ था. उनकी मां किग जॉर्ज पंचम की बहुत बड़ी प्रशंसक थीं इसलिए उन्होंने अपने छह बच्चों में से सबसे बड़े बेटे का नाम जॉर्ज फर्नांडिस रखा. जार्ज 1967 से 2004 तक नौ लोकसभा चुनाव जीते. मंगलवार (29 जनवरी, 2019) को जॉर्ज फर्नांडिस इस दुनिया को छोड़कर चले गए.

Source : News Nation Bureau

Shoojit Sircar George Fernandes biopic
      
Advertisment