पिंक देखनी है तो करें थोड़ा इंतजार, शूजीत सरकार कर रहे हैं टैक्स फ्री की मांग

अपने जबरदस्त एक्टिंग और बेहतरीन स्टोरी लाइन की वजह से चारों तरफ प्रशंसा पाने वाली फिल्म पिंक के फिल्मकार शूजीत सरकार चाहते है कि उनकी फिल्म को कर मुक्त किया जाए।

अपने जबरदस्त एक्टिंग और बेहतरीन स्टोरी लाइन की वजह से चारों तरफ प्रशंसा पाने वाली फिल्म पिंक के फिल्मकार शूजीत सरकार चाहते है कि उनकी फिल्म को कर मुक्त किया जाए।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
पिंक देखनी है तो करें थोड़ा इंतजार, शूजीत सरकार कर रहे हैं टैक्स फ्री की मांग

अपने जबरदस्त एक्टिंग और बेहतरीन स्टोरी लाइन की वजह से चारों तरफ प्रशंसा पाने वाली फिल्म पिंक के फिल्मकार शूजीत सरकार चाहते है कि उनकी फिल्म को कर मुक्त किया जाए। शूजीत ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने केन्द्र सरकार और दिल्ली सरकार से फिल्म को टैक्स फ्री करने की गुजारिश की है। जिनमें से कुछ मंत्रियों ने फिल्म का देखा और पसंद भी किया है। साथ ही सूचना प्रसारण मंत्रालय को जल्द ही फिल्म दिखायी जायेगी।
गौरतलब है कि अदालती कार्यवाही और महिलाओं के इर्द- गिर्द घूमती इस फिल्म ने अबतक 21 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। शूजीत ने कहा कि फिल्म की कमाई या फिल्म का बिजनेस उनके लिए उतना महत्व नहीं रखता है जितना कि दर्शकों का प्यार और मीडिया का साथ मायने रखता है। साथ ही आगे उन्होंने बताया कि उनकी प्लानिंग लड़कियों के लिए कुछ शो फ्री करने की भी है। 

Source : News Nation Bureau

tax free Shoojt Sircar Pink
Advertisment