/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/29/79-DUruF-hWkAAxglE.jpg)
तमन्ना भाटिया
'बाहुबली' एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के ऊपर हैदराबाद में एक युवक ने जूता फेंक कर मारा। ये घटना रविवार को एक ज्वैलरी स्टोर के उद्घाटन के दौरान घटी। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नारायणगुडा थाने के इंस्पेक्टर बी रविंद्र ने बताया कि बीटेक में स्नातक और मुशीराबाद के रहने वाले करीमुल्लाह ने तमन्ना पर तब जूता फेंका जब वह स्टोर से बाहर आ रही थीं। इंस्पेक्टर के मुताबिक यह जूता अभिनेत्री की जगह स्टोर के एक कर्मचारी को लगा।
इंस्पेक्टर ने बताया, 'करीमुल्लाह को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ में उसने बताया कि वह अभिनेत्री की हाल की फिल्मों में निभाई गई भूमिकाओं को लेकर निराश था।'
उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति को जूता लगा था उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
Actress Tamannaah came to inaugurate a jewelry store in Himayatnagar, when a man in crowd hurled a shoe at her which didn't hit her. However the person has been taken under custody & a case registered against him: Ravinder, Circle Inspector, Narayanguda police station #Hyderabadpic.twitter.com/TQ1DKozdm7
— ANI (@ANI) January 28, 2018
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें युवक को जूता फेंकते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है।
Shocking Moment : Stranger throws chappal on Actress #Tamanna@tamannaahspeaks at #MalabarGold Shop Opening Ceremony! #Tamannaahpic.twitter.com/UsulMruFPA
— Filmy Focus (@FilmyFocus) January 28, 2018
तमन्ना ने हिन्दी, तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम किया है। तमन्ना ने देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'बाहुबली' में मुख्य किरदार निभाया है। फिलहाल वह दक्षिण की फिल्में ना नुवे, क्वीन वंस अगेन और बॉलीवुड फिल्म खामोशी में व्यस्त हैं।
इसे भी पढ़ें: 'फ्राई डे' में पुराने अंदाज में नजर आएंगे गोविंदा, इस डेट को रिलीज होगी फिल्म
Source : News Nation Bureau