Shivangi Joshi:टीवी की पॉपुलर एक्टर शिवांगी जोशी ओटीटी से हुईं रिजेक्ट, जानें वजह

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस फेम शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) को कौन नहीं जानता.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
shivangi joshi hospitalised for kidney infection says feeling better 01

Shivangi Joshi( Photo Credit : Social Media)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस फेम शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) को कौन नहीं जानता. एक्ट्रेस ने शो में नायरा का किरदार निभाकर काफी दर्शकों का दिल जीता बै. साथ ही अब पॉपुलर एक्ट्रेस बिग बॉस फेम शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के साथ शो 'बेकाबू' (Bekaboo) में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस के फैंस उन्हें इस डेली सोप में देखने के लिए बेहद एक्साईटेड हैं. लेकिन एक तरफ शिवांगी टीवी शो में नया काम शुरु करने जा रही हैं , तो दूसरी तरफ उनको एक वेब शो में लाख कोशिश करने पर भी काम नहीं मिल पाया. ऐसा हमने नहीं एक्ट्रेस ने खुद कहा है. 

Advertisment

हाल ही में ही, शिवांगी ने एक ओटीटी शो में अफने रिजेक्शन के बारे में बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया कि ऐसे कई लोग हैं, जो टीवी से निकलकर ओटीटी में काफी अच्छा कर रहे हैं. उन्हें देखकर मुझे प्राउड फील होता है. हालांकि, यहां ऐसे लोग भी हैं जो आपको किसी वेब शो मे कास्ट नहीं करना चाहता क्योंकि आप पहले से एक टीवी एक्ट्रेस के तौर पर काफी एक्सपोज हो चुके हो. वो लोग शिवांगी को कांस्ट इसलिए नहीं करना चाहते क्योंकि वो टीवी का बहुत बड़ा चहरा हैं. 

यह भी पढ़ें - Rajinikanth की बेटी के घर से चोरी हुआ 60 तोला सोना, नौकरानी पर क्यों पड़ा शक?

शिवागी को इस बात को बेहद दुख है , कि उन्हें यह रोल नहीं मिल पाया. एक्ट्रेस को वह किरदार वास्तव में करना चाहती थीं. लेकिन उन्हें यह नहीं मिल पाया. एक्ट्रेस ने शेयर किया कि उन्हें इस बात का बुरा भी लगा था. शिवांगी ने आगे कहा,"मुझे बुरा लगा , लेकिन मैं इसे पॉजिटिव लुंगी. अगर ये नहीं हुआ तो कुछ इस्से भी अच्छा होगा. ये मुझे मेरी मां ने सिखाया है." 

इस बीच एक्ट्रेस के आने वाले शो, बेकाबू की बात करें तो, इस शो में शिवांगी एक अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं. वह डबल रोल में दिखाई देंगीं. बेकाबू एक फिक्शन शो है और ऐसा शो शिवांगी ने पहले कभी नहीं किया है. 

 

shivangi joshi age shivangi joshi and mohsin khan shivangi joshi health shivangi joshi new show shivangi joshi instagram shivangi joshi ott rejection shivangi joshi rejection entertainment ne shivangi joshi husband shivangi joshi new serial 2023 bollywood
      
Advertisment