New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/15/imgonline-com-ua-twotoone-jfaafeborw-1-68.jpg)
Shiv Thakre and Archana Gautam( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Shiv Thakre and Archana Gautam( Photo Credit : social media)
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) को उसका विनर मिल चुका है. इस सीजन के खत्म होने के बाद से बिग बॉस के कंटेस्टेंट से जुड़े कई वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. अभी हाल ही में शिव ठाकरे और अर्चना गौतम का (Shiv Thakre and Archana Gautam) एक वीडियो सामने आया है. बिग बॉस के घर के अंदर अर्चना और शिव के बीच में कभी अच्छा बॉन्ड नहीं रहा, दोनों के आपस में खूब झगड़े होते थे. हालांकि, शो के बाद, ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपने गिले-शिकवे भुला दिए हैं और एक अच्छे नोट पर अपनी दोस्ती की शुरुआत की है.
आपको बता दें कि फराह खान ने मुंबई में अपने घर पर बिग बॉस 16 के सभी प्रतियोगियों के लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन किया. हमें कहना चाहिए कि बीबी गैंग ने एक दूसरे के साथ खूब मस्ती की. हाल ही में अर्चना (Archana Gautam) ने अपने बीबी 16 दुश्मन शिव ठाकरे (Shiv thakre) के साथ डांस करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अर्चना गौतम ब्लैक ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस में स्टनिंग लग रही हैं, वहीं शिव ठाकरे गुलाबी ब्लेज़र और ट्राउज़र में डैपर दिखे. उन्होंने 'जवानी जन-ए-मन' गाने पर जबरदस्त डांस किया. वीडियो में उनकी धमाकेदार केमिस्ट्री सबका ध्यान खींच रही है.फराह खान ने भी पार्टी में खूब मस्ती की. खैर, बिग बॉस 16 खत्म होने के बाद फैन्स सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स की पार्टी मोमेंट्स को एन्जॉय कर रहे हैं.आपको बता दें कि पुणे के रैपर एमसी स्टेन ने बिग बॉस 16 जीता था. वहीं फराह खान ने इसी बीच एमसी स्टेन को लेकर कुछ बड़े खुलासे भी किए हैं. उन्होंने बताया, एमसी स्टेन जितने भी गहने पहनते हैं, वो सब रियल हैं, बिल्कुल एमसी की तरह.
ये भी पढ़ें-Kl Rahul और Athiya में कौन है ज्यादा जिद्दी, किसको आता है गुस्सा? कपल ने शेयर की बातें
फहमान खान के साथ भी वायरल हुआ था वीडियो
वहीं इससे पहले अर्चना गौतम का सुंबुल के बॉयफ्रेंड फहमान खान के साथ क्लोज डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. अर्चना गौतम फहमान के साथ पठान के गाने बेशर्म पर खूब जोर शोर से झूम रही थीं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वहीं फैंस ने इस वीडियो पर कमेंट्स की बौछार कर दी थी. एक ने लिखा, सुंबुल मारेगी तुमको. दूसरे ने कहा, क्या डांस है. ..वगैरह वगैरह. अर्चना गौतम के वीडियो पर कई फैंस ने रिएक्ट भी किया है.फिनाले के बाद शिव ठाकरे ने खुद की और एमसी स्टेन की दो तस्वीरों का एक सेट साझा किया और लिखा, "आखिर हम जीत गए. ट्रॉफी उठाने और बिग बॉस 16 की विजेता बनने के लिए मैम एमएस स्टैंड को बधाई.