फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर को शाहरुख खान की 'रईस' रिलीज करने पर शिवसेना विंग की तरफ से मिली परिणाम भुगतने की धमकी

ऐ दिल है मुश्किल के बाद शाहरुख की 25 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म रईस को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है।

ऐ दिल है मुश्किल के बाद शाहरुख की 25 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म रईस को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर को शाहरुख खान की 'रईस' रिलीज करने पर शिवसेना विंग की तरफ से मिली परिणाम भुगतने की धमकी

ऐ दिल है मुश्किल के बाद शाहरुख की 25 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म रईस को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है।

Advertisment

छत्तीसगढ़ में फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर को शिवसेना के छत्तीसगढ़ विंग से फिल्म को रिलीज करने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है।

फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर अक्षय राठी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ऑफिस से भी मदद की गुहार लगाई है और फिल्म के रिलीज के वक्त कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

ये भी पढ़ें: 'बिग बॉस 10' के अलावा शाहरुख खान टीवी शो 'दिल है हिंदुस्तानी' में करेंगे फिल्म 'रईस' का प्रमोशन

इसके साथ ही राठी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर धमकी भरी चिट्ठी को शेयर करते हुए शिवसेना के युवा विंग के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे से भी पूछा है कि क्या वो इस धमकी का समर्थन करते हैं या नहीं।

फिल्म रईस में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान शाहरुख खान के साथ अहम किरदार निभा रही है। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि इसी को लेकर उन्हें किसी ने ये चिट्ठी भेजी है। फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में भी पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की वजह से फिल्म निर्देशक करण जौहर को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था।

Source : News Nation Bureau

Shah Rukh Khan Raees News in Hindi Raees film
Advertisment