/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/11/60-raees.png)
ऐ दिल है मुश्किल के बाद शाहरुख की 25 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म रईस को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है।
छत्तीसगढ़ में फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर को शिवसेना के छत्तीसगढ़ विंग से फिल्म को रिलीज करने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है।
फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर अक्षय राठी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ऑफिस से भी मदद की गुहार लगाई है और फिल्म के रिलीज के वक्त कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
इसके साथ ही राठी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर धमकी भरी चिट्ठी को शेयर करते हुए शिवसेना के युवा विंग के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे से भी पूछा है कि क्या वो इस धमकी का समर्थन करते हैं या नहीं।
Dear @AUThackeray,
We have received this threat letter from your Chhattisgarh unit against playing @iamsrk's #Raees. Do you endorse it? pic.twitter.com/RHai71yGZV— Akshaye Rathi (@akshayerathi) 10 January 2017
फिल्म रईस में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान शाहरुख खान के साथ अहम किरदार निभा रही है। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि इसी को लेकर उन्हें किसी ने ये चिट्ठी भेजी है। फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में भी पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की वजह से फिल्म निर्देशक करण जौहर को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था।
Source : News Nation Bureau