MMS लीक होने की वजह से विवादों में रहीं हैं ये एक्ट्रेसेज, लिस्ट में बड़े नाम शामिल

MMS लीक होना किसी या किसी फर्जी एमएमएस से नाम जुड़ा किसी भी एक्ट्रेस की इमेज के लिए बड़ा खराब होता है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
MMS Leak

अक्षरा हासन और हंसिका मोटवानी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

MMS लीक होना किसी या किसी फर्जी एमएमएस से नाम जुड़ा किसी भी एक्ट्रेस की इमेज के लिए बड़ा खराब होता है. इससे उन्हें वो पब्लिसिटी मिलती है जिससे हर कोई दूर ही रहना चाहता है. कई बार इस तरह के वीडियो वायरल होने पर एक्ट्रेसेज को ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है और जो बवाल मचता है वो अलग. आज हम आपको कुछ ऐसी एक्ट्रेसेज के बारे में बताने वाले हैं जिनके एमएमएस लीक हुए और उसके बाद सनसनी मच गई थी. इस लिस्ट में हिंदी फिल्म एक्ट्रेसेज से लेकर भोजपुरी और साउथ की एक्ट्रेसेज के नाम भी शामिल हैं.

Advertisment

हंसिका मोटवानी

साउथ और हिंदी भाषा की फिल्में कर चुकीं हंसिका का एक प्राइवेट वीडियो इंटरनेट पर आ गया था. इस वीडियो में हंसिका बाथ टब में नजर आ रही थीं. वीडियो काफी वायरल हुआ लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि ये रियल या फेक.

publive-image

अक्षरा हासन

कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. अक्षरा भी अपनी पर्सनल फोटो और वीडियो को लेकर खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं.

publive-image

नयनतारा

नयनतारा साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनकी और एक्टर सिम्बु की किस करते हुए कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई थीं.

publive-image

एंड्रिया जेरेमिया

एंड्रिया और अनिरुद्ध रविचंद्र की एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी. इस तस्वीर में दोनों लिप लॉक करते नजर आ रहे थे.

publive-image

अंजलि अरोड़ा

अपनी रील्स के लिए पॉपलुर अंजलि अरोड़ा का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसे उनका एमएमएस बताते हुए वायरल किया जा रहा था. हालांकि बाद में अंजलि ने इसे फेक बताया था.

publive-image

त्रिशा कर मधु

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा अपनी फिल्मों से ज्यादा एमएमएस को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं.

publive-image

प्रियंका पंडित

प्रियंका पंडित भी एमएमएस को लेकर खबरों में रह चुकी हैं. उनके वायरल वीडियो ने जनता को हैरान कर दिया था.

publive-image

शिल्पी राज

सिंगर शिल्पी राज भी एक एमएमएस को लेकर विवादों में आ चुकी हैं. मामला हाथ से बाहर होने लगा तो शिल्पी ने लोगों से अपील की थी कि इसे शेयर ना किया जाए.

publive-image

अनारा गुप्ता

अनारा गुप्ता पर साल 2004 में पोर्न वीडियो बनाने का आरोप लगा था. हालांकि बाद में कोर्ट ने उन्हें इस मामले में क्लीन चिट दे दी. इस कंट्रोवर्सी के बाद अनारा का करियर बर्बाद हो गया था.

publive-image

 

Akshara Singh Anara Gupta MMS
      
Advertisment