ट्रोल का शिकार हुई 'अंगूरी भाभी' शिल्पा शिंदे, लोगों ने कहा 'मोटी'

टीवी सीरियल 'भाभीजी घर पर है' फेम शिल्पा शिंदे ट्रोल का शिकार हो गई है।

टीवी सीरियल 'भाभीजी घर पर है' फेम शिल्पा शिंदे ट्रोल का शिकार हो गई है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
ट्रोल का शिकार हुई 'अंगूरी भाभी' शिल्पा शिंदे, लोगों ने कहा 'मोटी'

टीवी सीरियल 'भाभीजी घर पर है' फेम शिल्पा शिंदे ट्रोल का शिकार हो गई हैं। दरअसल हाल ही में शिल्पा फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' के आइटम नंबर 'मारो लाइन तो तबियत फाइन डार्लिंग' रिलीज हुआ। जिसमे वो काफी मोटी नजर आ रही है।

Advertisment

यूट्यूब पर 4 सितंबर को ये गाना रिलीज होने के बाद ट्रोलर्स ने उनकी ड्रेस, डांस मूव्स से लेकर उनके भारी वजन पर कमेंट करने शुरू कर दिए। कई लोगों ने लिखा, 'ओनली चर्बी है'
तो किसी ने कहा, 'इतने दिन गायब होकर शिल्पा ने कुछ और तो किया नहीं लेकिन वजन जमकर बढ़ाया है', वहीं एक ने लिखा,'शिल्पा ने ये आइटम सॉन्ग करके अपनी इज्जत का फालूदा कर लिया है।'

यहां देखें गाना:-

इस गाने में अंगूरी भाभी अभिनेता ऋषि कपूर के साथ ठुमके लगा रही हैं। गाने को नेहा कक्कर ने अपनी आवाज दी है। संजय चहल के डायरेक्शन में बनने वाली 'पटेल की पंजाबी शादी' फिल्म में ऋषि कपूर, परेश रावल, वीर दास, पायल घोष के साथ प्रेम चोपड़ा लीड रोल में हैं। 'पटेल की पंजाबी शादी' 15 सितंबर को रिलीज हो रही है।

इसे भी पढ़ेंं: शिल्पा शेट्टी का पहला लाइव गेम शो 'आंटी बोली लगाओ बोली' हर हफ्ते दिलाएगा एक कार

Source : News Nation Bureau

Shilpa Shinde
Advertisment