शो Jhalak Dikhhla Jaa में शिल्पा शिंदे के जज्बात आए सामने, फूट - फूट कर रोई एक्ट्रेस

शो झलक दिखला जा सीजन 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) काफी भावुक हो गई हैं, जिसे देखने के बाद एक्ट्रेस के फैंस परेशान हो गए हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
1246

Shilpa Shinde( Photo Credit : Social Media)

शो झलक दिखला जा सीजन 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) इन दिनों दर्शकों का मनोरंजन जमकर करा रहा है. शो को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं शो (Jhalak Dikhhla Jaa 10) का लेटेस्ट एपिसोड आने से पहले ही चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, इस एपिसोड में कंटेस्टेंट ट्रिब्यूट करते हुए नजर आएंगे. हाल ही में चैनल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आने वाले एपिसोड के कुछ प्रोमो शेयर किए हैं, जिसमें एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) के एक वीडियो ने सभी का ध्यान खींच लिया है. वीडियो में एक्ट्रेस को भावुक होते हुए देखा जा सकता है. प्रोमो में शिल्पा गाने 'मन भारिया' में थिरकते हुए नजर आ रही है, डांस के बाद वो काफी भावुक हो जाती हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

यह भी जानिए - जैकलीन के बाद आज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी नोरा फतेही से पूछताछ

आपको बता दें, वीडियो में, शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) अपने परिवार के बारे में बात करती नजर आ रही हैं और उस दौरान वो काफी रोती हुई भी दिखाई दे रही थी. परिवार के बारे में वो बात करते वो हुए कहती हैं कि 'जब भी वह कुछ अच्छा करती है, तो लोग बात करने आते हैं. लेकिन जब उनके जीवन में चीजें गलत या खराब हो जाती हैं, तो वही लोग नकारात्मक टिप्पणियां करना शुरू कर देते हैं'.

शिल्पा की कहानी सुनकर माधुरी दीक्षित काफी शॉक्ड हो जाती हैं. इस वीडियो को देखने के बाद एक्ट्रेस के फैंस उनका खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात की जाए तो शिल्पा पिछले काफी समय से छोटे पर्दे से दूर हैं. उन्हें (Shilpa Shinde)आखिरी बार एकता कपूर की वेब सीरीज में देखा गया था. एक्ट्रेस (Shilpa Shinde)शो 'भाबी जी घर पर हैं' से काफी पॉपुलर हो गई थी. उनकी मासूमियत ने हर किसी का दिल जीत लिया था. 

Jhalak Dikhhla Jaa 10 Shilpa Shinde Shilpa Shinde emotiona Madhuri Dixit Hindi TV Shows karan-johar Nora Fatehi Shilpa Shinde crying
      
Advertisment