शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसस में से एक हैं और इस बात से कोई इंकार नहीं है. वह अक्सर अपने फैशन गेम से इंप्रैस करती हैं और अपने फैंस को अपने स्टाइल से चकित करने में कभी नहीं चूकती हैं. 'धड़कन' (Dhadkan) एक दिवा है और उन्होंने हाल ही में सिल्वर स्क्रीन पर अपनी वापसी की है. 90 के दशक में उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी और आज भी वह फैंस के दिलों पर राज करती हैं. हम सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस के फिट रहने का राज योगा है. वह अक्सर योग करते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. वह इस समय टस्कनी में छुट्टियां मना रही हैं और आज उन्होंने बिकनी ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिन्होंने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया.
आपको बता दें कि, अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने मोनोकिनी पहने हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. उनकी इन फोटोज ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. शिल्प को मल्टीकलर मोनोकिनी पहने देखा जा सकता है जिसमें कमर के पास दोनों तरफ कट थे. एक्ट्रेस ने अपने टोन्ड मिड-रिफ़ को फ्लॉन्ट किया. ये हॉट आउटफिट पहनकर एक्ट्रेस ने स्टाइल में पोज दिया.इस तस्वीर को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, "नैचुरल थर्मल स्प्रिंग वॉटर में टस्कन सन के नीचे का आनंद लेते हुए. यह जगह दिव्य है, जिसे पवित्र जल के रूप में भी जाना जाता है, 3000 वर्षों से, गर्म झरने का पानी पृथ्वी के केंद्र से बहता आया है जो इसके संपर्क में आने वाले लोगों के लिए सबसे ज्यादा स्वास्थ्य लाभ लाता है. इसका अनुभव करने के लिए धन्य हूं."
यह भी पढ़ें - Jubin Nautiyal: प्रोजेक्ट को लेकर हैं बेहद सिलेक्टिव, खुद ही काटते हैं अपने बाल... जानें सिंगर से जुड़े अनकहे किस्से
जैसे ही ये फोटोज आउट हुई फैंस ने तस्वीरों पर रिएक्ट करना शुरु कर दिया, फिल्मेमेकर फराह खान (Farah Khan) ने कहा, "हॉट स्प्रिंग तुम्हारे जाने से और हॉट होगया होगा शिल्पा." पॉपुलर ब्रांड मामाअर्थ की फाउंडर गजल ने कहा "फिटनेस गोल्स...हमें आप रोज इंस्पायर करती हैं."