Advertisment

शिल्पा शेट्टी पेटा के 'हीरो टू एनिमल्स' अवॉर्ड से सम्मानित

इसमें जरीन खान, रानी मुखर्जी, असिन, इमरान खान, सधा सैयद के साथ दिया मिर्जा के प्रोडक्शन हाउस बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट को आवारा पशुओं की दास्तां दिखाने के लिए सम्मानित किया गया।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
शिल्पा शेट्टी पेटा के 'हीरो टू एनिमल्स' अवॉर्ड से सम्मानित

शिल्पा शेट्टी (फाईल फोटो)

Advertisment

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को पशु क्रूरता के खिलाफ अवाज उठाने के लिए अधिकार संगठन पेटा की ओर से 'हीरो टू एनिमल्स' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। शिल्पा को जलीकट्टू पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में याचिका पर हस्ताक्षर कर सरकार से आग्रह करने और एक आवारा बिल्ली को अपनाने के लिए यह पुरस्कार दिया गया।

पशुओं के प्रति शिल्पा की दयालुता को यहां शनिवार रात को 'पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स' (पेटा) ने पहचान दी।

पेटा के सचिन बांगेरा (सिलेब्रिटी, पबिल्क रिलेशंस एसोसिएट डायरेक्टर) ने बयान में कहा, 'शिल्पा अंदर और बाहर दोनों तरफ से खूबसूरत हैं और उनका दिल भी बेहद अच्छा है, जो पशुओं के लिए धड़कता है। अपने काम और अन्य गतिविधियों के जरिए पशुओं के लिए खड़ा होने पर हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।'

और पढ़ें: तापसी पन्नू की फिल्म 'सूरमा' की रिलीज डेट आउट

पेटा का 'हीरो टू एनिमल्स' अवॉर्ड और भी अन्य हस्तियों को दिया गया। इसमें जरीन खान, रानी मुखर्जी, असिन, इमरान खान, सधा सैयद के साथ दिया मिर्जा के प्रोडक्शन हाउस बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट को आवारा पशुओं की दास्तां दिखाने के लिए सम्मानित किया गया।

और पढ़ें: ब्योमकेश सीजन 2 वेब सीरीज आज से डिजिटल प्लेटफॉर्म 'होईचोई' पर शुरू

Source : IANS

PETA shilpa shetty
Advertisment
Advertisment
Advertisment