/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/26/shilpa-shetty-10.jpg)
शिल्पा शेट्टी ने शेयर की बेटी की तस्वीर( Photo Credit : फोटो- @theshilpashetty Instagam)
साल 2020 के फरवरी में सरोगेसी से पैदा हुई एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की बेटी गुरुवार को 40 दिन की हो गई है. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने इस मौके पर इंस्टाग्राम पर एक बेहद ही प्यारा सा नोट लिखा. शिल्पा ने यह भी बताया कि लॉकडाउन (Lockdown) के चलते वह भगवान का आशीर्वाद दिलाने अपनी बेटी को बाहर किसी मंदिर में भी लेकर नहीं जा सकती हैं.
शिल्पा ने लिखा, 'आज समिशा शेट्टी ने 40 दिन पूरे कर लिए हैं. एक मां और उसके बच्चे के लिए यह एक मील का पत्थर है, जो हिंदू धर्म में पूजनीय है. रिवाज के मुताबिक, बेटी को घर से पहली बार बाहर निकालकर मंदिर ले जाना था, लेकिन अब चूंकि हालात ऐसे नहीं है, इसलिए घर पर ही बने अपने मंदिर में हम ईश्वर का आशीर्वाद लेंगे.'
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से जंग में आगे आए कमल हासन, बोले- मेरे घर को बना लो अस्पताल
अपने इस पोस्ट के साथ शिल्पा ने अपने परिवार की एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें उनके पति राज कुंद्रा, बेटा विवान और शिल्पा खुद बच्ची को गोद में लिए नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO: हिना खान ने लगाया पोछा तो दिव्यांका त्रिपाठी ने बनाया खाना, देखें लॉकडाउन में क्या कर रही हैं टीवी एक्ट्रेसेस
शिल्पा ने आगे लिखा, 'यह मुझे महसूस करा रहा है कि अगर कुछ चीजें आपकी योजनाओं के मुताबिक न भी हो, तो आपको कई और चीजों के लिए शुक्रगुजार होना चाहिए, तो अब अगले बीस दिनों के लिए मैं हर दिन उन चीजों को लिखती जाउंगी, जिनके लिए मैं आभारी हूं.' शिल्पा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो आने वाले समय में शिल्पा 'निकम्मा' और 'हंगामा' में नजर आएंगी.
Source : IANS/News Nation Bureau