बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर अक्सर तमाम वीडियोज शेयर कर अपने फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं. इस बार भी उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जो अपने आप में कुछ अलग व खास है. दरअसल, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में उनके बेटा वियान उनके पैर दबाते हुए नजर आ रहे हैं.
शिल्पा ने वीडियो के साथ इस बात का भी जिक्र किया कि वियान को इस बात की बिल्कुल भी भनक नहीं थी कि इस पल को रिकॉर्ड किया जा रहा है. वीडियो में शिल्पा (Shilpa Shetty) व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में बिस्तर पर लेटी हुई नजर आ रही हैं और वियान अपनी मां के पैरों को दबाते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग के लिए शाहरुख खान ने दिखाई दरियादिली, क्वारंटाइन केंद्र के लिए दी 4 मंजिला बिल्डिंग
अपने इस पोस्ट के कैप्शन में शिल्पा (Shilpa Shetty) ने लिखा, 'इस वीडियो को देखकर मुझे एहसास हुआ कि बच्चों का होना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है और इसके साथ ही बच्चों के साथ तमाम विषयों पर बातें करना भी बहुत जरूरी है, जो आपके काफी अच्छे दोस्त भी बन सकते हैं. आज मैं एक ऐसे बच्चे के लिए आभारी हूं, जो हर किसी की इज्जत करता है, विवेकपूर्ण है और इतनी कम उम्र में इतना समझदार है. मैं उसके साथ सभी शरारतों का आनंद लेती हूं और उसकी बातें हम सबको हर बार खुश कर देती है.'
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर आलिया भट्ट की मां बोलीं- कई लोग इसे मास्टरस्ट्रोक...
शिल्पा (Shilpa Shetty) आगे लिखती हैं, 'इस मुश्किल घड़ी मैं सभी माता-पिताओं और उनके बच्चों के लिए दुआएं मांगती हूं. उम्मीद करती हूं कि हम इस स्थिति से और मजबूत बनकर बाहर निकलें.' शिल्पा (Shilpa Shetty) के इस वीडियो को अब तक सात लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
Source : IANS/News Nation Bureau