शिल्पा शेट्टी वीडियो( Photo Credit : फोटो- @theshilpashetty Instagam)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) लॉकडाउन के बीच अपने घर के गार्डन की सफाई और पौधों को पानी दे रही हैं. शिल्पा (Shilpa Shetty) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में शिल्पा अपने घर के गार्डन की सफाई कर रही हैं और पौधों को पानी दे रही हैं. वीडियो में शिल्पा कह रही हैं कि गार्डन हो या घर बस सफाई करो. इससे अच्छी कोई एक्सरसाइज नहीं और सेल्फ आइसोलेशन में आपको काम भी मिल जाता है.
यह भी पढ़ें: Photo: लॉकडाउन के दौरान मिमी चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया मजेदार पोस्ट
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके होंगे. 21 दिनों के लॉकडाउन में बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह रहे हैं. इसके साथ ही ये सितारे अपने वीडियो और तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. शिल्पा भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. हाल ही में उन्हों ने अपनी बेटी और परिवार के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा था.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में जैकलीन फर्नांडिस दे रही हैं Fitness Tips, देखें Video
बता दें कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के वर्कफ्रंट की बात करें तो 13 साल बाद एक बार फिर वो बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं. शिल्पा फिल्म 'हंगामा 2' और 'निकम्मा' में नजर आने वाली हैं. फिल्म 'निकम्मा' में शिल्पा शेट्टी, अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया के साथ नजर आएंगी. वहीं 'हंगामा 2' का पहला पोस्टर भी रिलीज हो चुका है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us