फोटो: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन शिल्पा शेट्टी, इंडिया कॉत्यूर वीक-2017 (आईसीडब्ल्यू) में डिजाइनर मोनीषा जयसिंह के कलेक्शन के लिए शो-स्टॉपर बनी। इस मौके पर शिल्पा ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में बहुत सी गलतियां की हैं और उनसे बहुत कुछ सीखा है।
शिल्पा से जब पूछा गया कि इतने वर्षो में उनका फैशन सेंस कैसे विकसित हुआ? तो उन्होंने कहा, 'स्टाइल आपका पर्सनल होना चाहिए। मैंने अपने करियर में बहुत-सी गलतियां की, लेकिन बहुत कुछ सीखा। अनुभव ऐसी चीज है, जिसे खुद लाया नहीं जा सकता और मुझे यह सच्चाई पसंद है कि मैंने अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा है।'
A post shared by Monisha Jaising (@monishajaising) on Jul 29, 2017 at 12:30am PDT
गोल्डन वेव्स के साथ रेशम की पोशाक में लिपटीं शिल्पा ने शो-स्टॉपर के रूप में रैंप पर आग लगा दी। शिल्पा ओपरा रंग की ड्रेस में थीं। डिजाइनर के मुताबिक, यह भारतीय दुल्हन का पसंदीदा रंग है, इसका कपड़ा बनारसी है।
अभिनेत्री का कहना है कि डिजाइनर मोनिशा और उनका मिथुन राशि के होने के अलावा भी बहुत सी समानताएं हैं।
और पढ़े: प्रियंका चोपड़ा-माधुरी दीक्षित अमेरिका में एक साथ करने वाली हैं ये काम
Source : IANS