Shilpa Shetty Mother: अस्पताल में भर्ती हैं शिल्पा शेट्टी की मां, वायरल हुई ये तस्वीर

हिंदी फिल्म एक्ट्रेस Shilpa Shetty की मां Sunanda Shetty इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं. शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी मां के लिए एक इमोशनल नोट लिखा.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Shilpa shetty mom

शिल्पा शेट्टी और सुनंदा शेट्टी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

हिंदी फिल्म एक्ट्रेस Shilpa Shetty की मां Sunanda Shetty इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं. शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी मां के लिए एक इमोशनल नोट लिखा. उन्होंने लिखा, एक बच्चे के लिए सबसे मुश्किल अपने पैरेंट्स को सर्जरी के लिए जाते हुए देखना होता है. लेकिन एक चीज जो कि मैं अपनी मां से सीखना चाहूंगी वो है फाइटिंग स्पिरिट. पिछले कुछ दिन किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं रहे. सर्जरी से पहले और उसके दौरान मेरी मां का खयाल रखने के लिए बेहद शुक्रिया डॉक्टर राजीव भगवत. शिल्पा ने लिखा, दिनरात सपोर्ट करने के लिए नानावटी अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ का बहुत शुक्रिया. मैं अपनी इंस्टा फैमिली से कहना चाहती हूं कि मेरी मां को भी अपनी दुआओं में रखें. प्रार्थनाएं चमत्कार करती हैं.

Advertisment

एक हैं सुष्मिता सेन और सुनंदा शेट्टी के डॉक्टर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुष्मिता सेन की कार्डियाक सर्जरी भी डॉक्टर राजीव भगत ने ही की थी. उन्होंने ही सुष्मिता की एंजियोप्लास्टी की थी. अब सुष्मिता सेन अपने घर लौट चुकी हैं और काम भी शुरू कर दिया है. हाल ही में वह लैक्मे फैशन वीक में रैंप पर जादू बिखेरती दिखी थीं. सुष्मिता की  की वासपी से उनके फैन्स में खासी एक्साइटमेंट थी.

शिल्पा की मां के लिए चला दुआओं का दौर

शिल्पा शेट्टी ने फैन्स से कहा कि वे उनकी मां के लिए दुआ करें. अब उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. रवीना टंडन ने लिखा. भगवान करे कि आप जल्दी स्वस्थ हों. शमिता शेट्टी ने लिखा, हमारी मम्मी सबसे स्ट्रॉन्ग हैं. दीया मिर्जा, सोफी चौधरी, वैभवी मर्चेंट, शायरा अहमद खान, सबीर खान, फराह खान समेत सभी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ की.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

कुछ लोगों ने मेकअप पर किया ट्रोल

एक तरफ लोग अच्छी सेहत के लिए दुआ करते दिखे तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी थो जो शिल्पा शेट्टी के मां के मेकअप पर सवाल उठा रहे थे. चिराग ने लिखा, बाकी सब तो ठीक है लेकिन इतना मेकअप करके कौन सर्जरी करवाता है. रश्मिका ने लिखा, गेट वेल सून आंटी लेकिन मेकअप ज्यादा हो गया.

Sunanda Shetty shilpa shetty
      
Advertisment