शिल्पा शेट्टी का नाम आते ही उनकी एक्टिंग के बाद उनकी फिटनेस ही याद आती है. कोई भी योगा पोज़ हो या फिट रहने का फंडा, शिल्पा चुटकियों में सब कर लेती हैं. शिल्पा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. जिस भी दिन उनका चीट-डे होता है, वो अपने फैन्स को भी खूब ललचाती हैं. पोहा लड्डू हो, बनाना ब्रेड हो या वड़ा पाव शिल्पा ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें साझा की हैं. इस बार भी शिल्पा ने कुछ ऐसा ही किया है.
दरअसल, इस बार शिल्पा ने सबके टेस्ट बड्स को छेड़ने के लिए केक की तस्वीर उल्टे-पुलटे अंदाज में शेयर की है. हम उल्टा-पुलटा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शिल्पा की तस्वीर ही उल्टी है. यही नहीं उन्होंने जो कैप्शन दिया उसके लिए भी एक बार को आपकी गर्दन टेढ़ी हो जाएगी. फिर बाद में आपको फोन उल्टा पकड़ना पड़ेगा. शिल्पा ने उल्टे फोंट्स में लिखा है, 'मैंने पूरा केक एक बार में खा लिया ताकि बाद में इसे खाने के लिए मेरा जी न ललचाए.' आप भी देखिए शिल्पा की ये अतरंगी फोटो.
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के इंस्टाग्राम पर 18.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उनकी इस पोस्ट के अपलोड होने के 15 मिनट में ही इसे 30 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया था.
Source : Anjali Sharma